Valentine Week 2024: वैलेंटाइन वीक पर गुलाब की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोली. इंदौर में एक ही दिन में तकरीबन 5 लाख गुलाब बिक गए. वेलेंटाइन वीक के मौके पर नवाचार करते हुए इस बार व्यापारियों ने बुके में प्लास्टिक की जगह पेपर का उपयोग किया. वहीं टेप की जगह धागा बांधा जा रहा है. एक आंकड़े के मुताबिक इंदौर में 7 फरवरी को करीब 5 लाख गुलाबों की बिक्री हुई है जो सामान्य दिन से 5 गुना है. व्यापारियों को उम्मीद है कि आंकड़ा 8 लाख से ज्यादा होने वाला है, क्योंकि 14 फरवरी को भी गुलाब का इस्तेमाल किया जाएगा. गुलाब की कीमत में इजाफा भी हुआ है. जो गुलाब पहले ₹20 में मिल जाया करता था. उसकी कीमत अब डेढ़ सौ रुपए तक जा पहुंची है.


पहले लाल गुलाब ज्यादा चला करते थे लेकिन अब येलो, ऑरेंज, वाइट के अलावा कई तरह के गुलाब बाजार में मौजूद है. इनमें पिंक कलर भी खासा पसंद किया जा रहा है. अगर लाल और वाइट कलर के गुलाब की बात करें तो यह तकरीबन 50 से ₹70 के बीच उपलब्ध है. इंदौर में गुलाब की खरीदी बिक्री करने वाले आकाश लिंबोदिया कहते हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा गुलाब बिके हैं. पिछले साल करीब चार लाख गुलाब की बिक्री इंदौर में हुई थी.


जूलियट रोज बिक रहा है सबसे महंगा


वहीं इस बार यह संख्या एक लाख बढ़कर 5 लाख तक पहुंच गई है. इसका सीधा असर मंडी में भी देखा गया. बाजार में अगर इतने गुलाब बेचे गए तो मंडी में बड़ी संख्या में गुलाब आए थे. फूल मंडी की बात करें तो चोइथराम मंडी में गुलाब के फूलों की सबसे ज्यादा आवक देखी गई थी. आधा दर्जन से ज्यादा रंगों में उपलब्ध इन गुलाबों को फूल मंडी से शहर में लाया जा रहा है. इसके अलावा गुलाब की कई वैरायटी बाजार में उपलब्ध है जो पर पीस ₹80 तक पड़ रही है. इस बार सबसे महंगा गुलाब करीब 400 से ₹500 के बीच बिक रहा है, जिसका नाम जूलियट रोज है.


गुलाब की दुकान चलाने वाले ज्यादातर दुकानदार खुश हैं. बताया जा रहा है कि इंदौर में तकरीबन 200 से ज्यादा छोटी बड़ी फ्लावर शॉप है और तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा शोरूम है, जहां पर फ्लावर उपलब्ध होते हैं. मंडी में फूलों की बात करें तो करीब 80 दुकान थोक व्यापार की है जहां तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा दुकानों पर कटपीस वाले गुलाब मिलते हैं. यह गुलाब इंदौर में फरुखाबाद, उदयपुर, हाथरस, कानपुर, जम्मू, हिमाचल, महाराष्ट्र, चित्तौड़गढ़ आदि से आते हैं. वैसे तो इंदौर में रोजाना गुलाब बिक रहे हैं लेकिन अब यह बिक्री तेजी से बढ़ गई है. इंदौर में एक आंकड़े के मुताबिक करीब 2 लाख गुलाब रोज बिक जाते हैं.


ये भी पढ़ें: MP News: जबलपुर में पटाखा बाजार की सभी दुकानें सील, नियमों की उड़ा रहे थे धज्जियां