देश के 'दिल' मध्य प्रदेश में इस बार कौन बाजी मारेगा ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है. शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनावों की तारीख का एलान हो जाएगा. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नकुलनाथ को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. नुकलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है.


पिछले लोकसभा चुनाव में देश में सात चरणों में वोटिंग हुई थी. मध्य प्रदेश में चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण के तहत वोटिंग हुई थी. यानी पिछले लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में मतदान हुआ था.


किस सीट पर कब हुए थे चुनाव?


29 अप्रैल 2019 को सीधा, शाहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, और छिंदवाड़ा सीट पर वोटिंग हुई थी. 6 मई 2019 को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतुल सीट पर मतदान हुआ था. 12 मई 2019 को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ सीट पर वोटिंग हुई थी. 19 मई को आखिरी चरण में मध्य प्रदेश की बची हुई सीट देवास, उज्जैन, मन्दसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खंडवा सीट पर चुनाव संपन्न हुआ था.


कितनी सीटें आरक्षित


मध्य प्रदेश 29 में से 19 सीटें जनरल सीट हैं. चार सीटें अनुसूचित जाति तो वहीं छह सीटें अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में कुल 51867474 मतदाता थे. इसमें से 27029410 पुरुष तो वहीं 24838064 महिला मतदाता थीं. कुल 547 नॉमिनेशन रिसीव किए गए थे. इसमें से 58 के नामांकन रिजेक्ट कर दिए गए थे. वहीं 51 ने अपना वापस ले लिया था.


कितने उम्मीदवार थे मैदान में?


2019 में मध्य प्रदेश में कुल 438 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. इसमें 398 पुरुष और 40 महिला उम्मीदवार थीं.


किस पार्टी को कितना वोट शेयर?


पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 58 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस को 34.50 फीसदी वोट मिले थे. बीएसपी को 2.38 फीसदी और सपा को 0.22 फीसदी वोट मिले थे. अन्य को 4.31 फीसदी वोट मिले थे. 


MP SAS Transfer: एमपी में फिर प्रशासनिक फेरबदल, 16 अधिकारी किए गए इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट