Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से देर रात राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की गई है. इसमें मुख्यमंत्री कार्यालय पर सचिव महिप किशोर तेजस्वी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजगढ़ बनाकर भेजा गया है, जबकि सतना के अपर कलेक्टर ऋषि पवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. 

वहीं संयुक्त कलेक्टर कटनी संस्कृति मुदित लटूरिया को संयुक्त कलेक्टर सीधी की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह संयुक्त कलेक्टर जबलपुर अदिति यादव को सागर, संयुक्त कलेक्टर सीहोर सतीश कुमार राय को हरदा, अरविंद कुमार सिंह को मंडला से अनूपपुर भेजा गया है. अपर कलेक्टर भिंड राजकुमार खत्री को नगर पालिका निगम सागर का आयुक्त बनाया गया है, जबकि जयप्रकाश सैयाम को अपर कलेक्टर बैतूल से भू प्रबंधन अधिकारी जबलपुर की जिम्मेदारी दी गई है. 

संदीप सोनी फिर पहुंचे उज्जैनइसके अलावा अपर कलेक्टर बालाघाट ओमप्रकाश सनोडिया को हाउसिंग कारपोरेशन के महाप्रबंधक के रूप में भोपाल में पदस्थ किया गया है. वहीं महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी का पिछले दिनों अपर कलेक्टर निवाड़ी के रूप में नई पोस्टिंग के साथ ट्रांसफर हुआ था. उनका ट्रांसफर निरस्त करते हुए एक बार फिर उज्जैन में प्रशासन के रूप में नई पोस्टिंग मिल गई है.

इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारीनर्मदा घाटी विकास विभाग की उपसचिव वर्षा सोलंकी को पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसी प्रकार प्रभारी डिप्टी कलेक्टर मंदसौर स्वाति तिवारी को आगर मालवा, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीहोर मनीष शर्मा को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रायसेन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर नरसिंहपुर अनीता पटेल को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बैतूल के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है. वहीं इससे पहले मोहन यादव सरकार ने पांच आईपीएस और दो आईएएस अधिकारी को तबादला किया था.

ये भी पढ़ें: MP News: सीहोर को मिला देश का 9वां राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास केंद्र, करोड़ों रुपये है लागत खर्च