MP Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 17 अप्रैल को छिंदवाड़ा (Chhindwara) का दौरा करने वाले हैं. इस दौरे को लेकर सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि पार्टी के नेता और पदाधिकारी उनके रोडशो (Road Show) की तैयारी कर रहे है. हमें छिंदवाड़ा से अच्छे समाचार मिल रहे हैं. छिंदवाड़ा में कमल खिलेगा. 


मोहन यादव ने कहा, ''हम सबका सौभाग्य है कि हमारे गृह मंत्री कल छिंदवाड़ा आने वाले हैं. छिंदवाड़ा वह स्थान है जहां से हमें एक के बाद एक अच्छे समाचार मिल रहे हैं. छिंदवाड़ा में कमल खिलने वाला है. बीजेपी का कार्यकर्ता होने के नाते और बीजेपी के पदाधिकारी होने के नाते सभी तैयारी में लगेंगे. उनका शाम में रोड शो होगा. वहां लगे रहेंगे. वहां उनका रोड शो होगा."


अमित शाह के दौरे पहले यह बोले थे कैलाश विजयवर्गीय
उधर, मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने छिंदवाड़ा संभाग का प्रभारी बनाया है. वह वहां एक सप्ताह से अधिक वक्त से डेरा डाले हुए हैं. कार्यकर्ताओं के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अमित शाह के आगामी छिंदवाड़ा दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, ''हमारे गृह मंत्री ऐसे खतरनाक आदमी है कि दिन में लोगों को तारे दिखा देते हैं. उनके छिंदवाड़ा आने का मतलब है कि निडर और शेर बनकर काम करें.'' 






नकुल नाथ पर बीजेपी का यह आरोप
कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को टिकट दिया है. बीजेपी ने कमलनाथ और नकुल नाथ पर लोगों को पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने तो नकुल नाथ पर लोगों के बीच शराब, पैसे और बर्तन बांटने के भी आरोप लगाए हैं और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की है. उन्होंने मांग की है कि नकुल जिस जगह रुके हैं उन स्थान की जांच कराई जाए. बता दें कि छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है. बीजेपी इस लोकसभा सीट को जीतने का दावा कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के महंगाई वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का चुटकी, 'एक झटके में कांग्रेस ही खत्म...'