Madhya Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए गए शिवराज सिंह चौहान आज अन्य लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार प्रसार की शुरुआत करने जा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान का आज देवास संसदीय क्षेत्रों की विधानसभाओं का दौरा है.  इस दौरान पूर्व सीएम रोड शो में भी शामिल होंगे और जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.

Continues below advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12.30 बजे भोपाल स्थित 74 बंगले से कार से रवाना होंगे. दोपहर करीब 1.30 बजे वे आष्टा पहुंचेंगे, जहां भाऊ बाबा मंदिर चौराहा से मानस भवन तक रोड शो में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे मानस भवन में आगमन होगा. जहां से 3.15 बजे तक विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.

इसके बाद दोपहर 3.15 बजे मानस भवन आष्टा से प्रस्थान कर शाम 4 बजे कुसमान्या पहुंचंगे, जहां 4 से 5 बजे तक लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे. शाम 5 बजे कुसमान्या से प्रस्थान कर शाम 6 बजे परिणय गार्डन कन्नौद में प्रबुद्धजन संवाद में शामिल होंगे. रात 8 बजे कन्नौद से प्रस्थान कर रात 10.15 बजे भोपाल 74 बंगले पर पहुंचेंगे. 

Continues below advertisement

लगातार 2 बार से देवास सीट जीत रही है बीजेपी बता दें देवास संसदीय सीट 2 बार से बीजेपी के पास है. वर्ष 2009 में कांग्रेस से सज्जन सिंह वर्मा यहां चुनाव जीत थे, जिसके बाद वर्ष 2014 में बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल और 2019 के चुनाव में महेन्द्र सोलंकी यहां से चुनाव जीते. अब फिर बीजेपी ने महेन्द्र सिंह सोलंकी को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. 

विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी हैं शिवराज सिंह चौहानबता दें मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं. इस सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पहले भी पांच बार सांसद रह चुके हैं. संसदीय सीट पर जीत की अपनी दूसरी हैट्रिक लगाने के लिए वे लगातार चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उन्होंने अब तक संसदीय सीट की सभी विधानसभा में पहुंचकर जनसभा को संबोधित किया है, लेकिन अब वे अपनी संसदीय सीट से निकलकर अन्य संसदीय सीटों पर भी प्रचार प्रसार कर की शुरुआत कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Vikram Vyapar Mela: उज्जैन विक्रम मेले में बिके रिकॉर्ड 700 करोड़ रुपये के वाहन, राजस्व विभाग हुआ मालामाल