Chhattisgarh Tendu Leaf News: मौसम के बार-बार बदलते तेवर की वजह से इस बार तेंदूपत्ता संग्रहण का काम लगभग पिछड़ने लगा है. अमूमन मई माह के पहले दिन से ही तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य शुरू हो जाता था, लेकिन इस साल अभी तक तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू नहीं हो पाया है. संभावना जताई जा रही है कि अब 7 मई मतदान के बाद ही जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम जोर पकड़ेगा. हालांकि इसके लिए वन विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.


गौरतलब है कि कोरबा जिले के कोरबा और कटघोरा वन मंडल में 1 या 2 मई को तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार बार-बार मौसम के बदलते तेवर की वजह से 2 मई की स्थिति में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम कोरबा व कटघोरा वन मंडल में शुरू नहीं हो पाया है.

 

तेंदूपत्ता संग्रहण का काम किया जाएगा

संभावना जताई जा रही है कि 5 या 6 मई तक दोनों वन मंडल के कुछ समितियों में संग्रहण का काम शुरू किया जा सकता है अन्यथा कटघोरा वन मंडल में 25 समितियों में 3 मई से संग्रह शुरू करने की बात कही जा रही है बाकी शेष सभी समितियों में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम 5 से 8 मई के बीच जोर पकड़ेगा और लगभग 15 दिनों तक आदिवासी परिवार द्वारा अब सुबह जंगलों में पहुंचकर तेंदूपत्ता संग्रहण का काम किया जाएगा.


बताया जाता है कि इस बार कोरबा वन मंडल को 52200 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य दिया गया है, जबकि इसी तरह कटघोरा वन मंडल को 76300 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य दिया गया है. वन विभाग के मुताबिक जंगल में इस बार तेंदूपत्ते की क्वालिटी पर भी फर्क पड़ा है, लेकिन संग्रहण लक्ष्य को हासिल करने के लिए वन विभाग व आदिवासी परिवार पूरा ऐड़ी चोटी का जोर लगाएंगे.

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में होगी परेशानी
कोरबा जिले के कोरबा व कटघोरा वन मंडल में हाथियों का झुंड लंबे समय से विचरण कर रहा है. खासतौर पर कटघोरा वन मंडल के केंदई और एतमानगर रेंज में सबसे अधिक 49 हाथियों का झुण्ड विचरण कर रहा है. इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड लगातार उत्पात मचा रहा है और ऐसे में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य प्रभावित भी हो सकता है.

 

हालांकि विभाग इसके लिए लगातार अलर्ट भी जारी कर रहा है और लोगों को समझाइश भी दे रहा है कि तेंदूपत्ता संग्रहण करने से पहले वन विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट को ध्यान दें. यदि इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड रहेगा उस क्षेत्र में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य बंद कराया जाएगा. इसी तरह कोरबा वनमंडल में कुदमुरा रेंज में भी कुछ यही हाल है. हालांकि विभाग के अधिकारियों का कहना है. कि किसी प्रकार के जन धन की हानि ना हो इस दिशा पर भरपूर प्रयास रहेगा.

मतदान के दिन सभी फड़ पूरी तरह से रहेंगे बंद
कोरबा वन मंडल के एसडीओ एसएस कंवर ने बताया कि 7 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया होगी जिसके मद्देनजर सभी फड़ों को बंद रखा जाएगा. इस दिन तेंदूपत्ता संग्रहण बिल्कुल भी नहीं होगा. इसके लिए सभी समितियां को पहले ही निर्देश जारी कर दिया गया है. कोरबा वन मंडल में 5 मई को कुछ समितियां में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू होगा. इसके उपरांत 8 मई से ही तेंदूपत्ता संग्रहण के काम में तेजी आएगी.