Madhya Pradesh Assembly Election 2023: कांग्रेस कार्यकर्ता कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनवाने के अब मतदाताओं के साथ भगवान से भी याचना कर रहे है. कमलनाथ को सीएम बनवाने छिंदवाड़ा में गणेश जी को अर्जी लगाई गई है. अर्जी में लिखा गया है कि मध्य प्रदेश की खुशहाली, सुख शांति और समृद्धि के लिए कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर हम पर एक उपकार कीजिए. उनकी ये अर्जी का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


जिला अध्यक्ष ने लगाई अर्जी
दरअसल, अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक पार्टियां जमकर सियासी दांव-पेंच खेल रही है. अब राजनेता एवं उनके समर्थक कथा वाचकों से आशीर्वाद लेने के बाद भगवान से भी जीत और मनवांछित पद के लिए मन्नत मांग रहे है. छिंदवाड़ा के श्रीगणेश पंडाल में कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के लिए अर्जी लगाई है. उन्होंने भगवान गणेश के पूजा पंडाल में कमलनाथ को प्रदेश का सीएम बनाने की प्रार्थना लगाई है.


कमलनाथ को सीएम बनाने की गुहार
इसमें विश्वनाथ ओकटे ने भगवान  गणेश के श्री चरणों में नमन के बाद लिखा कि, "श्री गणेशाय नमः, हे गणपति गणराज सुन, लो अर्जी हमारी. मध्य प्रदेश की खुशहाली, सुख शांति समृद्धि के लिए कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाकर हम पर एक उपकार कीजिए. विनती करे हमारी स्वीकार, प्रदेश में बने कांग्रेस की सरकार." इसके साथ ही एक अन्य अर्जी में प्रार्थना की गई है कि ,"बप्पा हम सभी छिंदवाड़ावासी एवं मध्य प्रदेशवासी आपसे प्रार्थना करते है कि इस बार मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ ही बनें."


कमलनाथ हैं सीएम फेस
बता दें कि कांग्रेस की ओर से पीसीसी चीफ कमलनाथ ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों को टिकट वितरण से लेकर प्रचार की कमान कमलनाथ के हाथ में ही है. उनके समर्थक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उन्हें बैठने के लिए हर दर पर जाने को तैयार हैं.


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: यशोधरा राजे चुनाव लड़ेंगी या नहीं, खुद दिया जवाब, ज्योतिरादित्य सिंधिया को यहां से मिल सकता है टिकट