Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) जिले के बड़वाह ब्लॉक में रविवार दोपहर क्रिकेट मैच खेलने के दौरान एक 22 साल के युवा खिलाड़ी को हार्ट अटैक आ गया. दरअसल, बड़वाह के काटकूट में चल रहे एक ग्रामीण क्रिकेट मैच के टूर्नामेंट में बरझर गांव की तरफ से खेल रहे इंदल सिंह को अचानक खेल के दौरान पसीना आने के साथ ही घबराहट होने लगी, जिसके बाद वह एक पेड़ के नीचे बैठ गया.


हालांकि उसकी तबीयत बिगड़ने के चलते दूसरे खिलाड़ियों ने पास के ही एक निजी अस्पताल में उसका चेकअप कराया. खरगोन के बड़वाह ब्लाक के ग्राम काटकुट में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए 22 वर्षीय युवक इंदल सिंह ने मैच में छह ओवर की बैटिंग और पांच ओवर की बोलिंग की, जिसमें उसने अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद उसे अचानक घबराहट होने लगी और पसीना आने लगा. इसके बाद वो ग्राउंड के पास ही में लगे एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया. मैच समाप्त होने के बाद साथी खिलाड़ी ने इंदल सिंह को काटकुट के निजी अस्पताल लेकर गए.




हार्ट अटैक से हुई युवक की मौत
वहां से चिकित्सकों ने उसे बड़वाह भेज दिया. हालांकि बड़वाह के निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के साथ खेलने वाले सालिकराम गुर्जर ने बताया कि हम ग्राम बरझर की ओर से अपनी टीम लेकर काटकुट खेलने गए थे, जहां हमारा मैच मेंडल गांव की टीम से था. हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में 85 रन का स्कोर बना दिया, जिसमें इंदल ने अच्छी बैटिंग करते हुए टीम में सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी करते समय भी इंदल ने ओवर डाले .


सालिकराम गुर्जर ने बताया कि उसने आखरी पांचवां ओवर डाला. उसके बाद वो बैठ गया. मैच खत्म होने के बाद हमने उसको जाकर देखा तो उसने कहा कि मुझे अस्पताल लेकर चलो. मुझे घबराहट हो रही है और पसीना आ रहा है. इसके बाद दो लड़के उसे काटकूट के अस्पताल लेकर गए. .बाद में हम सब सारे लड़के भी पीछे से वहां गए. वहां डॉक्टरों ने बोला कि इसको तुरन्त बड़वाह ले जाओ. इसके बाद वहां से उसे बड़वाह के निजी अस्पताल भेज दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


ये भी पढ़ें- MP News: दिग्विजय सिंह बोले 'एमपी में उम्मीद के विपरीत आये नतीजे', छत्तीसगढ़ को लेकर कह दी बड़ी बात