Madhya Pradesh Congress Meeting: मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने की अटकलें हैं. उनके साथ कई विधायकों ने भी पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में डेरा डाल रखा है. इस बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) मंगलवार (20 फरवरी) को भोपाल में मौजूदा विधायकों सहित पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई है. 


बैठक में प्रभारी जितेंद्र सिंह और जीतू पटवारी समेत विधायक पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव और राहुल गांधी की राज्य में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर चर्चा होगी. वहीं कलमनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलो कें बीच विधायकों से वन टू वन भी चर्चा होगी. कांग्रेस को डर है कि कमलनाथ के साथ विधायक राहुल गांधी की यात्रा के पहले पार्टी से बगावत भी कर सकते हैं. यह बैठक सुबह 10 बजे से प्रदेश ऑफिस में शुरु होगी.


कमलनाथ के करीबी ने क्या कहा?
इस बीच कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा सोमवार को लगातार दूसरे दिन कमलनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे. रविवार को एक दिन पहले भी सज्जन सिंह वर्मा उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे. मुलाकात से पहले उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा था कि कमलनाथ ने राहुल गांधी से बात की है. कमलनाथ कल कांग्रेस में थे, आज कांग्रेस में हैं, कल भी कांग्रेस में रहेंगे, लेकिन परसों के बारे में नहीं कहा जा सकता है.


हालांकि, मध्य प्रदेश कांग्रेस के बाकी बड़े नेता कई बार मीडिया में आकर यह दावा कर चुके हैं कि कमलनाथ और नकुलनाथ कहीं नहीं जा रहे. यह दावा किया जा रहा है कि कमलनाथ से बात करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि वे कांग्रेस के साथ थे और बने रहेंगे. इसके बावजूद कांग्रेस नेतृत्व द्वारा बुलाई जा रही इस बैठक से अलग संकेत मिल रहे हैं.



इसे भी पढ़ें:


Lok Sabha Election 2024: यूपी में सीट शेयरिंग पर सपा का कांग्रेस को अल्टीमेटम, फिर ले सकती है बड़ा फैसला!