Congress On Kamal Nath: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार (19 दिसंबर) को अपना पदभार ग्रहण करेंगे.आलाकमान के फैसले से नाराजगी की खबरों के बीच निवृत्तमान प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों से जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में भोपाल पहुंचने की अपील की है.


कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर क्या लिखा है. कमलनाथ ने कहा "मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी कल अपराह्न 3:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे.मैं जीतू पटवारी को नई पारी के लिये पुनः शुभकामनाएं देता हूं और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अपील करता हूं कि कल भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों और कांग्रेस को मज़बूती प्रदान करें."



यहां बताते चलें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन की पटकथा विधानसभा चुनाव में हार के बाद लिखी गई. मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और चुनाव अभियान प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपनी रिपोर्ट पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपी. विधानसभा चुनाव में दोनों के ही ऊपर अपने-अपने पुत्रों को स्थापित करने की कोशिश में पार्टी को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे.


हाईकमान ने इस आरोप को गंभीरता से लिया और 40 सालों से मध्यप्रदेश कांग्रेस का चेहरा और हर फैसले में शामिल पूर्व पीसीसी चीफ कमलनाथ और दिग्विजय की पीढ़ी परिवर्तन के फैसले से बाहर रखा. इसी वजह से कमलनाथ को बिना बताये उन्हें हटाकर जीतू पटवारी को पीसीसी का अध्यक्ष बना दिया गया. कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि अब कमलनाथ और दिग्विजय की भूमिका मध्य प्रदेश में मार्गदर्शक की ही रहेगी.उन्हें मध्यप्रदेश से उठाकर दिल्ली भेजने पर विचार चल रहा है.


केंद्रीय नेतृत्व के वरिष्ठ नेता साफ़ तौर पर इशारा कर चुके हैं कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे नेताओं के अनुभव का पार्टी संगठन में लाभ लेगी. यानी उनकी भूमिका युवाओं को आगे बढ़ाने में ही रहेगी. जीतू पटवारी ने भी कहा कि मध्यप्रदेश में अब युवाओं को आगे बढ़ाने में वरिष्ठों का मार्गदर्शन लिया जायेगा. साफ़ तौर पर इशारा कमलनाथ और दिग्विजय की तरफ ही था.


ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh: अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद कमलनाथ ने वेणुगोपाल और सुरजेवाला को दी बधाई? ये तंज है या कोई मैसेज