Imarti Devi Viral Audio: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्या सिंधिया की समर्थक इमरती देवी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं.  दरअसल इस बार पूर्व मंत्री इमरती देवी कथित ऑडियो वायरल होने की वजह से चर्चाओं में आ गई हैं.


वायरल ऑडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी कांग्रेस के ग्वालियर से प्रत्याशी प्रवीण पाठक और भिंड से प्रत्याशी फूलसिंह बैरया की मदद करने का संकेत समर्थकों को दे रही हैं. 


वायरल ओडियो में इमरती देवी अपने समर्थक से देसी अंदाज में बात कर रही हैं. कथित ऑडियो में वे ग्वालियर से बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह के प्रति नाराजगी जताते हुए बोल रही हैं. कह रही हैं ''मुझे तो बजरंगबली देख रहे हैं. वही भारत सिंह को हराओ. अभी मैं चंदेरी में हूं.'' 


कथित वायरल ऑडियो में इमरती देवी समर्थकों से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बैरया की मदद के लिए कह रही हैं.


ऑडियो पर इमरती देवी बोलीं, 'बदनाम करने की साजिश'


ऑडियो वायरल होने के बाद पूर्व मंत्री इमरती देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. चंदेरी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इमरती देवी ने दावा किया ''ऑडियो में मेरी आवाज नहीं है. इसकी शिकायत डबरा पहुंचते ही करूंगी. मुझे पार्टी में बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जिस किसी ने भी इस तरह की हरकत की है ये गलत है. हम अपनी पार्टी के खिलाफ कभी भी काम नहीं करेंगे.''


इंदौर का 'सूरत-ए-हाल'! अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी के बाद इन नेताओं ने भी उठाया बड़ा कदम