Akshay Kanti Bam News: लोकसभा चुनाव के बीच सूरत के बाद इंदौर में भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जहां, गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी का नामांकन खारिज हो गया था, वहीं अब इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन ही वापस ले लिया. अब इसकी चर्चा सियासी हल्कों में हर तरफ की जा रही है.


इंदौर में नामांकन वापस लेने के साथ ही कांग्रेस नेता अक्षय कांति बम ने बीजेपी का दामन थाम लिया. दरअसल, सूरत सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. इसके बाद वहां बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध सांसद चुन लिए गए.


वहीं यहां इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के बम के नामांकन वापस लेने के बाद छह और उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. हालांकि इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक इंदौर सीट पर 23 उम्मीदवारों में से नौ उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म वापस लिए हैं. इसके बाद अभी भी इंदौर लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं.


कैलाश विजयवर्गीय की रही अहम भूमिका
उधर, इंदौर में वोटिंग से ठीक पहले हुए बड़े उलटफेर के पीछे कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय की अहम भूमिका बताई जा रही है. दरअसल, इंदौर कैलाश विजयवर्गीय का गढ़ है और यहां कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन वापस लेने से लेकर उन्हें बीजेपी में शामिल कराने तक में उन्हीं का नाम सामने आ रहा है.


कांग्रेस प्रत्याशी को डराया गया- जीतू पटवारी
हालांकि इंदौर मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का भी गढ़ कहा जाता है. वहीं इंदौर में घटे इसे पूरे घटनाक्रम को लेकर जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इंदौर में एक कांग्रेस प्रत्याशी था उस पर तीन दिन पहले कोर्ट से 307 धारा बढ़वाई गई उसको डराया गया धमकाया गया आज उससे नामांकन फॉर्म निकला गया.


कांग्रेस ने टेके घुटने- सीएम मोहन यादव
इसके अलावा इंदौर के सियासी घटनाक्रम को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अगर कांग्रेस ने यहां घुटने टेक दिए हैं तो इसमें हम क्या कर सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन वापस लेता है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


MP Politics: इंदौर में सियासी हलचल तेज, अक्षय कांति बम समेत 9 प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम