MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. राज्य में अब तक दो चरणों में 12 सीटों पर मतदान हो चुका है. चुनाव के बीच में इंदौर सीट को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. 


23 कैंडिडेट में से 9 कैंडिडेट ने नामांकन फॉर्म वापस लिया


इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मीडिया से चर्चा की उन्होंने बताया कि 23 कैंडिडेट में से 9 कैंडिडेट ने नामांकन फॉर्म वापस लिए हैं. कलेक्ट कार्यालय में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे, इस मामले को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि वीडियोग्राफी के माध्यम से चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.


अक्षय कांति बम के साथ ही 6 अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. इंदौर सीट पर मतदान 13 मई को चौथे चरण में मतदान होने वाला है. चौथे चरण में कुल 8 सीटों पर मतदान होना है. इसमें इंदौर के अलावा 7 अन्य सीटें शामिल हैं. इसमें इंदौर समेत तीन सीटे जनरल हैं, बाकी रिर्जव सीटें शामिल हैं.


चौथे चरण में इन सीटों पर होगा चुनाव


चौथे चरण में इंदौर के साथ साथ देवास, उज्जैन, मंदसौर,रतलाम,धार, खरगोन और खंडवा सीट पर चुनाव होने जा रहा है. आठ सीटों में इंदौर, मंदसौर और खंडवा सीट जनरल हैं, बाकी सीटे रिजर्व हैं.


कातिल कोटा में 4 महीने में सातवां सुसाइड! NEET एग्जाम से पहले एक और कोचिंग छात्र ने मौत को लगाया गले