Madhavi Raje: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबीयत बिगड़ गई है. सांस लेने में तकलीफ होने पर माधवी राजे को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पिछले तीन महीने से सिंधिया की मां का इलाज दिल्ली AIIMS में चल रहा है.


मां की तबीयत बिगड़ने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंधिया सभी दौरे निरस्त कर डॉक्टर से बातचीत कर हाल चाल जाना है. 


सांस लेने में तकलीफ 


सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. माधवी राजे सिंधिया की हालत नाजुक बताई जा रही है. फ़िलहाल माधवी राजे सिंधिया वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.


मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के दौरे लगातार जारी है. मध्य प्रदेश में तीसरे चरण में सात मई को गुना, विदिशा और राजगढ़ की सीट पर मतदान होगा. गुना से बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस ने गुना में ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने राव यादवेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.


पत्नी प्रियदर्शनी का गुना दौरा निरस्त


चुनाव प्रचार को ध्यान में रखते हुए सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी का 2 मई यानी गुरुवार को गुना का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन सिंधिया की मां माधवी राजे की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्होंने दो मई को होने वाले गुना दौरा को फिलहाल के लिए निरस्त कर दिया है और वह अपनी सास के लिए दिल्ली रवाना हो गई हैं.


ये भी पढ़ें: बांसवाड़ा ट्रेजरी ऑफिस में 5.23 करोड़ का स्टांप घोटाला, कैशियर और वेंडर के खिलाफ FIR दर्ज