Jitu Patwari Speech: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पहली बार राजनीतिक मंच से कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करने वाले नेताओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में अब ऐसे नेताओं के लिए कोई भी खाली स्थान नहीं बचेगा. 


उन्होंने उज्जैन आलोट लोकसभा सीट के दो पूर्व विधायकों पर निशाना साधा है. धार्मिक नगरी उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के समर्थन में कांग्रेस ने आम सभा का आयोजन किया. इसमें राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और राज्यसभा सांसद विवेक तंखा सहित कांग्रेस के नेताओं ने हिस्सा लिया. 


जीतू पटवारी का किसपर निशाना?


इस दौरान मंच से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं को चेतावनी दी. उज्जैन आलोट लोकसभा सीट पर कांग्रेस से विधायक रह चुके रामलाल मालवीय और मनोज चावला पर निशाना साधा. यह पहला मौका है जब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं को चेतावनी दे रहे हैं. 


बीजेपी से कांग्रेस नेताओं का मोह भंग- मोहन यादव 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले नेताओं को लेकर बयान दिया है कि कांग्रेस से नेताओं का मोह भंग हो रहा है. इसी के चलते में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे है. 


उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस के विचारवान नेता भी मध्य प्रदेश का विकास चाहते हैं और वह मोदी सरकार की गारंटी पर पूरा भरोसा कर रहे हैं, इसलिए वह भारतीय जनता पार्टी के साथ कदमताल कर रहे हैं. कांग्रेस की चेतावनी का इस पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. आने वाले भविष्य में भी कई कांग्रेसी नेता बीजेपी का दामन थामने वाले हैं.''


Jabalpur News: जबलपुर के कबाड़खाने में सिलेंडरों में जोरदार ब्लास्ट, एक व्यक्ति की मौत