Akshay Kanti Bam Net Worth: कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने बुधवार (24 अप्रैल) को अपना नामांकन फॉर्म इंदौर लोकसभा क्षेत्र से दाखिल किया. दोपहर में रैली के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे. इस दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेता मौजूद थे. 


नामांकन फॉर्म के साथ दिए गए शपथ पत्र में अक्षय कांति बम ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक वो 14 लाख रुपये की रोलेक्स घड़ी पहनते हैं और उनकी कुल संपत्ति 78 करोड़ रुपये के आसपास है.


शंकर लालवानी से है मुकाबला


अक्षय कांति बम का मुख्य मुकाबला बीजेपी के सांसद शंकर लालवानी से है. लालवानी ने अपनी संपत्ति 1.49 करोड़ दर्शायी है. अक्षय कांति बम ने नामांकन फार्म में शपथ पत्र के साथ अपने ऊपर चल रहे हैं आपराधिक मामलों का विवरण भी दिया है.


अक्षय कांति बम के हलफनामे के मुताबिक, करीब 8 करोड़ रुपये की टल संपति व्यक्तिगत रूप से उनके पास है. जिसमें कई कंपनियों के शेयर शामिल हैं. इसके अलावा अचल संपत्ति में जमीन है. जिसकी कीमत करीब 47 करोड़ रुपये बताई गई है. इसके अलावा 6 करोड़ रुपये की विरासत भी उनके पास है. 


पत्नी और बच्चे के पास कितनी संपत्ति ?


अक्षय कांति बम के नाम पर 56 करोड़ रुपये और पत्नी और बच्चों के नाम पर करीब 22 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इस तरह कुल मिलाकर उनकी कुल संपत्ति 78 करोड़ के इर्द गिर्द है.


उनके पास करीब साढ़े 16 लाख रुपये के सोने के जेवर हैं. 26 लाख रुपये के आसपास की चांदी उनके पास है. इस तरह करीब 57 लाख रुपये के आसपास की संपत्ति है.


अक्षय कांति बम की 75 लाख रुपये की लेनदारी है. इसके अलावा उनके परिवार पर 7 करोड़ रुपये का लोन है. उनपर तीन आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं. 


पिता करते हैं मिस्त्री का काम, बेटे ने बिना कोचिंग के 12वीं की परीक्षा में 96.4 फीसद नंबर लाकर किया कमाल