MP Lok Sabha Chunav 2024: विदिशा-रायसेन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा ने शुक्रवार को रायसेन में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से एक जनसभा का आयोजन भी किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का दुख दर्द और संवेदवशीलता नजर आई. कांग्रेसी खेमे में बड़ी टूट-फूट होने के आरोप लगने के बाद जीतू पटवारी ने सीनियर नेताओं को साधने और इमोशनल होकर बीजेपी में शामिल होने वाले अपने नेताओं को लेकर दर्द व्यक्त किया.


जीतू पटवारी ने पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं के लिए जताया दुख
रायसेन की जनसभा में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. सभी नेता अपनी बारी के अनुसार भाषण दे रहे थे. पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के भाषण के बाद राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा को संबोधित करने के लिए मंच पर बुलाया गया. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी खड़े हो गए और उन्होंने विवेक तन्खा का हाथ पकड़कर कुर्सी पर बैठने के लिए कहा.


जीतू पटवारी ने कहा कि आप सीनियर हैं सम्माननीय हैं, इसलिए मेरे बाद भाषण देंगे. इसके बाद पटवारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के लिए नुसरत फतह अली खान की गजल 'सोचता हूं कि वो कितने मजबूर थे..क्या से क्या हो गए देखते-देखते...' के अंदाज में अपनी पीड़ा व्यक्त कर डाली. 


‘पार्टी छोड़कर जाते है उनके लिए मुझे बेहद दर्द होता है’
जीतू पटवारी ने कहा जो लोग पार्टी छोड़कर जाते है उनके लिए मुझे बेहद दर्द होता है जब हमारे यहां से गए लोगों के बारे में बीजेपी के नेता कहते हैं कि पक्के बैर की तरह टपक रहा है. एक बीजेपी नेता तो बहुत गंदी टिप्पणी की जिसे मैं नहीं बोल पा रहा हूं. कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि इन्हें हमें बेमन से लेना पड़ रहा है.


इसके बाद उन्होंने मशहूर गजल क्या से क्या हो गए देखते देखते की तर्ज पर कहा कि जो क्या थे क्या से क्या हो गए.. हम उन्हें मंच पर आगे बैठाया करते थे अब उन्हें वहां पीछे भी जगह ठीक से नहीं मिल रही. मंच के पीछे बैठ रहे हैं. खैर विषय नहीं है अपने ही थे इसलिए दुख हो रहा है दर्द हो रहा है. अगर हमारे परिवार का कोई सदस्य जिसने जीवन भर हमारे साथ काम किया वह वहां अपमानित होता है तो हमें यहां खुशी कैसे हो सकती है. 


 विजय सिंह राठौर की रिपोर्ट


यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections: कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ पर गंभीर आरोप, कहा- छिंदवाड़ा में घर बुलाकर लोगों को...'