Jawed Habib Controversy: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को लेकर इंदौर के विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को अल्टीमेटम देकर उनके हेयर स्टाइल सेंटर बंद कराने की बात कही है. ऐसा नहीं होने पर विधायक ने खुद सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है. फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का हाल ही में एक वीडियो जारी हुआ, जिसमें वे एक महिला का हेयरकट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उन पर आरोप लगा है कि वे थूक लगाकर महिला का हेयर कट कर रहे हैं.

आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया

इस मामले में इंदौर के विधायक व बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अधिकारियों को यह चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जावेद हबीब के इंदौर के हेयर सेंटर को तुरंत बंद करवा दिया जाए. यदि 48 घंटे के अंदर हेयर कट सेंटर बंद नहीं कराए गए तो वे खुद सड़क पर उतर कर विरोध दर्ज करवाएंगे.

आकाश विजयवर्गीय ने जावेद हबीब से माफी मांगने को भी कहा

आकाश विजयवर्गीय ने जावेद हबीब से माफी मांगने को भी कहा है. आकाश विजयवर्गीय ने अपने वीडियो में कहा है कि जावेद हबीब थूक लगाकर पूजा गुप्ता नामक महिला का हेयर कट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह काफी विवादास्पद और निंदनीय है. इस तरीके से किसी भी महिला का अपमान किया जाना गलत है. विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इंदौर के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को नाम लेते हुए संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो इंदौर के प्रशासनिक और पुलिस के साथ-साथ नगर निगम के अधिकारियों के लिए है. 

इंदौर में संचालित हो रहे हैं आधा दर्जन सेंटर

इंदौर के विभिन्न इलाकों में जावेद हबीब के आधा दर्जन हेयरकट सेंटर चल रहे हैं, जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष हेयर कट करवाने के लिए आते हैं. विधायक की चेतावनी के बाद हेयरकट संचालकों में काफी भय व्याप्त है. एक हेयरकट संचालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जावेद हबीब की गलती की सजा उन्हें नहीं मिलना चाहिए. हालांकि जावेद हबीब ने ऑनलाइन माफी भी मांग ली है. कोरोना काल की वजह से पहले ही उनका व्यापार मंदा पड़ा हुआ है. लोग बैंक से ऋण लेकर अपने सेंटर संचालित कर रहे हैं. विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद सेंटर के कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें-

UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने सियासी दलों पर लगाया मुसलमानों का शोषण करने का आरोप, उठाई ये मांग

UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले BJP ने दिया सपा-बसपा और कांग्रेस को झटका, अब ये नेता पार्टी में हुए शामिल