UP Assembly Election 2022: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा सहित कई सामाजिक और व्यापारी नेताओं ने बडी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, संतकबीर नगर जिले के बसपा नेता नील मणि त्रिपाठी, बरेली कैण्ट के बसपा नेता राजेन्द्र गुप्ता, वाराणसी से पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस डा. तेग बहादुर सिंह, जौनपुर की सुचिता तिवारी, आगरा से अतुल कुमार सिंघल, गाजियाबाद से समाजवादी पार्टी के सुनील शर्मा, वाराणसी से प्रसपा नेता सुधीर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.


पीएम-सीएम अंतिम व्यक्ति की चिंता करते हैं- लक्ष्मीकांत
बीजेपी परिवार में सभी का अभिनंदन करते हुए ‘ज्वाइनिंग कमेटी’ अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के ध्येय को लेकर बीजेपी आगे बढ़ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण की भी चिंता कर रहे हैं. सभी नए सदस्य इसी संकल्प से प्रेरित होकर आज विशाल बीजेपी परिवार में शामिल हुए हैं. बता दें कि प्रदेश में चुनाव होने में कुछ ही समय बाकी हैं.  ऐसे में कई नेता पार्टी बदल रहे हैं. प्रदेश में मुख्य मुकाबला सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी में है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी के मुसलमानों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, किया ये दावा


Jawed Habib Controversy: महिला के बाल पर थूकने को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने जावेद हबीब पर किया केस दर्ज