Jabalpur Blast Update: कबाड़ गोदाम के मालिक शमीम के भाई के अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला दिया. लेकिन, इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने मुख्य आरोपी की जगह उसके भाई के घर पर बुलडोजर चलाने का विरोध किया है.



दरअसल, जबलपुर के आनंद नगर इलाके में कबाड़ गोदाम के मालिक शमीम रजा का भाई मोहम्मद सलीम रहता है. प्रशासन ने नगर निगम की मदद से आज शुक्रवार को मोहम्मद सलीम के घर की नपाई कर अवैध कब्जे को बुलडोजर के जरिए सख्ती से हटा दिया. इस कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी गहमा-गहमी का माहौल बना रहा.





कांग्रेस विधायक ने कार्रवाई पर उठाया सवाल
प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने स्थानीय कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया भी पहुंचे. उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे भेदभाव पूर्ण करार दिया. उन्होंने प्रशासन पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा ''जिस शख्स के घर पर बुलडोजर चला है, उसका अपने भाई से सालों से कोई रिश्ता नहीं है.''


दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट भी लिखा रखी है. इस दौरान आरोपी परिवार की ओर से लगातार प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किया जाता रहा लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घट पाई.

पुलिस को है शमीम रजा की तलाश
जबलपुर के खजरी-खिरिया बाइपास में रजा मेटल इंडस्ट्री के कबाड़ गोदाम में गुरुवार (25 अप्रैल) को जोरदार ब्लास्ट हुआ था, जिससे आसपास के करीब 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाके दहल गए थे.इस घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस पूरे मामले की जांच प्रशासन के द्वारा लगातार कराई जा रही है. इस विस्फोट के बाद से ही शहर का कुख्यात कबाड़ कारोबारी और गोदाम का मालिक शमीम रजा फरार चल रहा है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है. एडिशन एसपी सोनाली दुबे ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए कई टीम में रवाना की गई है.


ये भी पढ़ें: MP Board Result 2024: 12वीं के नतीजों से निराश दो छात्रों ने उठाया घातक कदम, बुरहानपुर और खरगोन की घटना