Bageshwar Dham: देश में लोकसभा चुनाव का पर्व मनाया जा रहा है आज दूसरे फेज में देश के 88 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. वही बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी खजुराहो लोकसभा सीट पर अपना मतदान किया, इसके साथ ही उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़कर मतदान में भाग लेने की अपील की.


बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "यह हर किसी का अधिकार है. यह लोकतंत्र का त्योहार है. प्रत्येक भारतीय नागरिक को इस त्योहार में अपना वोट डालना चाहिए. 'पहले मतदान फिर जलपान'...अपनी ताकत को मजबूत करने के लिए सोच-समझकर वोट करें. राष्ट्रहित के लिए वोट करें. हम लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्रहित में योगदान दे रहे हैं."






'...तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे'
धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा, ''भारत हिंदू राष्ट्र था और रहेगा, बागेश्वर धाम के प्रति लाखों लोग समर्पित हैं. जब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं कर दिया जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे और विरोधियों की छठरी और गठरी दोनों बांधकर ही मानेंगे. भारत राम का है, विश्व के सर्वोच्च देवता राम हैं और भारत की आत्मा राम हैं. ”


खजुराहो लोकसभा चुनाव परिणाम की तारीख
खजुराहो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 2024 के लिए मतगणना और परिणामों की घोषणा 4 जून को होनी है.


प्रमुख उम्मीदवार
बीजेपी- वी.डी. शर्मा
बीएसपी-कमलेश कुमार
एआईएफबी- आर.बी.प्रजापति


खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी ने मीरा यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन चुनाव आयोग ने उनका नामांकन खारिज कर दिया जिसके कारण समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने एआईएफबीन पार्टी के प्रत्याशी आर.बी.प्रजापति को अपना समर्थन दिया है.


ये भी पढ़ें: जबलपुर ब्लास्ट की जांच करेगी NIA, कलेक्टर ने कबाड़ गोदामों के जांच के दिए निर्देश