जबलपुर: डेबिट कार्ड (Debit Card) का क्लोन बनाकर एटीएम से रकम उड़ाने वाले गैंग को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अधारताल थाना क्षेत्र में 10 माह पूर्व हुई एक धोखाधड़ी के प्रकरण में जांच के बाद पुलिस ने हरियाणा के हिसार से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी आपस मे रिश्तेदार भी हैं. यह गिरोह बुजुर्ग और कम पढ़े-लिखे लोगों कोअपना शिकार बनाता था और कई राज्यों में काम करता था.

  


इस तरह काम करता था गिरोह


पुलिस ने बताया कि एटीएम में पैसा निकालने के लिए पहुंचने वालों के कार्ड का डिवाइस के जरिए क्लोन बनाने के बाद रकम निकालने वाली हरियाणा की एक गैंग पर अधारताल पुलिस ने शिकंजा कसा है. पकड़ी गई गैंग के सभी सदस्य आपस में रिश्तेदार हैं, जो कई राज्यों में घूम-घूमकर वारदातों को अंजाम में देते हैं. पुलिस 30 जुलाई 2021 को अधारताल थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर से लगे एसबीआई के एटीएम में हुई घटना की जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही. 


एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के मुताबिक 30 जुलाई 2021 की दोपहर नेता कॉलोनी निवासी रामलाल कुम्हार स्टेट बैंक के एटीएम में पैसा निकालने पहुंचा था. इस दौरान एटीएम के अंदर पहले से खड़े युवकों ने मदद का झांसा देकर उनका कार्ड मशीन में लगाया, लेकिन फिर भी पैसे नहीं निकले. इसके बाद रामलाल ने कमला भंडार के पास स्थित एटीएम से 6 हजार रुपये निकाले और घर चला गया. दूसरे दिन उसके खाते से चार बार में 40 हजार रुपये निकल गए.


गिरोह तक कैसे पहुंची पुलिस


इस मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि रामलाल के खाते से जो पैसे निकाले गए थे, वो एटीएम महाराष्ट्र अमरावती का है. एसआई चंद्रकांत झा के साथ जबलपुर पुलिस की एक टीम ने अमरावती पहुंचकर उस एटीएम के सीसीटीवी कैमरे चैक किए. इसमें पता चला कि जो हरियाणा नंबर की जो कार अधारताल एसबीआई एटीएम के बाहर खड़ी थी, वही अमरावती में थी. पुलिस टीम कार के नंबर और कैमरे में दर्ज आरोपियों की तस्वीरों का मिलान करते हुए हरियाणा के हिसार पहुँची. पुलिस ने वहां से बलवान सिंह, विजय कुमार, संताराम, संजय और जय सिंह को हिरासत में लेकर वापस लौटी. जबलपुर पुलिस इन सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.


आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक हाईटेक डिवाइस जब्त की है. यह गिरोह एटीएम मशीन में बुजुर्ग और कम जानकारी रखने वालों की मदद करने के बहाने एक आरोपी कार्ड लेकर पासवर्ड पूछ लेता था. दूसरा उन्हें बातों में उलझा लेता था. इस दौरान पहले वाला कार्ड को डिवाइस में लगाकर उसका क्लोन बना लेता था. इसके बाद सभी लोग दूसरे जिले या प्रदेशों में जाकर पैसा निकालते थे.


यह भी पढ़ें


Singrauli News: ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर में दोनों चालकों की गई जान, इस मांग को लेकर परिजनों ने जाम की सड़क


Ratlam News: मां-बाप करवा रहे थे आठवीं कक्षा की छात्रा की शादी, फिर आया ऐसा मोड़ कि बदल गया सबकुछ,जानें पूरी कहानी