Singrauli News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले के देवसर तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 39 (NH-39) सीधी-सिंगरौली (Sidhi-Singrauli) मार्ग पर देवसर गांव के पास रविवार रात एक ट्रैक्टर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी भी मौत हो गई. इसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को घटनास्थल पर रखकर राष्टीय राजमार्ग को जाम कर दिया. पीड़ित परिवार सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है.  


क्या मांग कर रहे हैं परिजन


सड़क जाम की खबर पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जाम लगा रहे लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की. पुलिस के आलाकमान अधिकारी अभी भी मौके पर मौजूद हैं. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.


बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार से ट्रक चालक ने सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी. यह हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद ट्रक पुल के दीवार से जा टकराया. इस घटना में ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है. 


पुलिस अधिकारी ने दी क्या जानकारी


एसडीओपी प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि यह हादसा देवसर के समीप NH-39 मार्ग पर नदी के पुल के पास हुआ. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए ट्रैक्टर चालक 23 साल के दीपक यादव की इलाज के दौरान सोमवार सुबह मौत हो गई. इसके बाद उसके परिजनों ने घटनास्थल पर उसका शव रखकर राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित कर दिया है. वो मुआवजे की मांग कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि परिजनों को समझाने की कोशिश की जा रही है.


यह भी पढ़ें


MP Gajab Hai: उज्जैन में बत्ती गुल हुई तो बदल गईं दो भाइयों की दुल्हनें, पंडित जी ने इस तरह से सुधारी गलती


Ratlam News: मां-बाप करवा रहे थे आठवीं कक्षा की छात्रा की शादी, फिर आया ऐसा मोड़ कि बदल गया सबकुछ,जानें पूरी कहानी