Jabalpur Fire: मध्य प्रदेश के जबलपुर में महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में आज बुधवार (1 मई) की दोपहर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपट और धुआं दूर से दिखाई दे रहा था.नगर निगम के दमकल विभाग के पांच वाहनों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

 

इस दौरान 20 से 25 एक्सीडेंटल वाहन और कलपुर्जे जलने की खबर है.कहा जा रहा है कि अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं कर लिया जाता तो बड़ी संख्या में शोरूम के नए वाहन भी जल सकते थे.इस अग्नि दुर्घटना पर वाहन शोरूम की तरफ से कोई भी बयान नहीं आया है.





महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में लगी थी आग
नगर निगम के दमकल विभाग के सहायक अधीक्षक राजेंद्र पटेल के मुताबिक दोपहर 3:15 बजे के आसपास भेड़ाघाट बायपास पर स्थित महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में आग की सूचना मिली थी. नगर निगम के पांच दमकल वाहन तुरंत अग्नि हादसे की जगह पर भेजे गए. दरअसल, आग महिंद्रा शोरूम के वर्कशॉप में लगी थी, जहां अफरातफरी का माहौल था.आग लगातार विकराल रूप लेती जा रही थी. उसकी लपटे तथा धुआं दूर से दिखाई दे रहा था. वर्कशॉप में एक्सीडेंटल वाहनों के साथ काफी मात्रा में फाइबर मटेरियल भी रखा हुआ था. इस वजह से आग तेजी से फैल गई.

 

20 से 25 एक्सीडेंटल वाहनों के राख होने की खबर
सहायक फायर अधीक्षक राजेन्द्र पटेल के मुताबिक पांच दमकल वाहनों ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया.आग से 20 से 25 एक्सीडेंटल वाहनों के जलकर राख होने की खबर है. बताया जाता है कि समय रहते यदि आग पर नियंत्रण नहीं कर लिया जाता तो महिंद्रा शोरूम के नए वाहन भी उसकी चपेट में आ सकते थे.