Jabalpur News Today: मध्य प्रदेश के जबलपुर सेंट्र जेल में उस समय अफरा तफरी मच गई है, जब जेल के अंदर गैंगवार हो गया है. इसकी खबर मिलते ही जिले के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया.जेल प्रशासन ने इसकी सूचना तत्काल आला अधिकारियों को दी.


जबलपुर स्थित नेताजी शुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में प्रदेश के दो कुख्यात बदमाश छोटू चौबे और संजय सारंग अलग-अलग मामलों में बंद हैं. सोमवार (13 मई) को जेल के भीतर दोनों कुख्यात बदमाशों का एक दूसरे से सामना हो गया. आमने- सामने आते ही दोनों जानी दुश्मन एक दूसरे पर टूट पड़े. इस लड़ाई में दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए. 


हमले में कुख्यात छोटू चौबे घायल
जेल के बैरक में हुई इसी लड़ाई के दौरान दोनों बदमाशों में से एक संजय सांरग ने दूसरे बदमाश छोटू चौबे पर नुकीली और धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसकी खबर सुनते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया.आनन फानन में जेल अधिकारी और जेल सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. 


जेल मैनुअल के मुताबिक दर्ज होगा मुकदमा
कुख्यात बदमाश संजय सारंग के नुकीले और धारदार हथियार से किए गए हमले में छोटू चौबे घायल हो गया. इस घटना के बाद छोटू चौबे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेल में हुई गैंगवार की इस घटना से हड़कंप मच गया. जेल प्रशासन ने इसकी सूचना तत्काल आला अधिकारियों को दी. अब दोनों बदमाशों पर जेल मैनुअल मुकदमा दर्ज होगा.


इन मामलों में जेल में हैं कुख्यात बदमाश
बता दें, दोनों ही कुख्यात बदमाश छोटू चौबे और संजय सारंग जबलपुर में अपनी गैंग ऑपरेट करते हैं. दोनों ही गैंग के बीच लंबे समय से दुश्मनी चली आ रही है. छोटू चौबे शातिर बदमाश अनिराज नायडू की हत्या के मामले में जेल में बंद है जबकि शातिर बदमाश संजय सारंग एक नाबालिग को तालिबानी सजा देने के मामले में जेल की सलाखों के पीछे है.