International Yoga Day 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) इस बार नए तरीके से मनाया जाएगा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है. प्रदेश में इस बार योग के विशेष सत्र पुरातत्व स्थल, नदियों के घाटों और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे. आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'मानवता के लिए योग' रखी गई है. 


आयुष विभाग (Department of AYUSH) इस आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार तैयारियां कर रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के उपलक्ष्य में प्रदेश के 75 स्थानों पर योग के विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे. इनमें से चार स्थानों पर केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. योग के विशेष सत्र पुरातत्व स्थल, नदियों के घाटों और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर होंगे.


यह भी पढ़ें- Indore News: अब इंदौर में पेड़ खुद बताएंगे अपना नाम और गुण, चिड़ियाघर ने की है यह खास पहल


इन चार स्थानों पर केंद्रीय मंत्री लेंगे हिस्सा


पुरातत्व स्थल खजुराहो में केंद्रीय कृषि और किसान-कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) शामिल होंगे. नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार (Dr. Virendra Kumar) हिस्सा लेंगे. ग्वालियर किले में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) कार्यक्रम में शामिल होंगे और साँची के बौद्ध विहार में केन्द्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग भानु प्रताप सिंह वर्मा (Bhanu Pratap Singh Verma) हिस्सा लेंगे.


बता दें कि योग दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2014 में इसे हर साल 21 जून को मनाने की घोषणा की थी. योग दिवस की सफलता के लिए भारत के योगदान की दुनियाभर में सराहना होती है. इस मौके पर देश ही नहीं, विश्वभर में अलग-अलग स्थानों पर योग संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 


यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार ने निकाला ‘Agniveer’ की चिंता का हल, रिटायर होने के बाद न रहेगी नौकरी की समस्या, कैसे? जानिए