भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhy Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के सबसे व्यस्ततम और बड़े अस्पतालों में से एक हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी पर अस्पताल की नर्सों (Nurse) ने डराने-धमकाने और अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए हैं. नर्सों का आरोप है कि डॉक्टर मरावी रात में शराब पीकर उनके चेंजिंग रूम में आ जाते हैं और अश्लील इशारे करते हैं. नर्सों की शिकायत पर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इस मामले की जांच कमिश्नर को सौंपी है. उनसे मामले की जांच 10 दिन में पूरी करने को कहा गया है.


नर्सों का क्या कहना है


इस संवाददाता ने हमीदिया अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान आरोप लगाने वाली कुछ ड्यूटी नर्सेज ने बताया कि जब से डॉक्टर मरावी अधीक्षक बने हैं तब से नर्सों का काम करना दूभर हो गया है. नर्सों ने बताया कि डॉक्टर मरावी रात में शराब पीकर उनके चेंजिंग रूम में आ जाते हैं. कई बार वो बिना दरवाजा खटखटाये अंदर आ जाते हैं और गंदे और अश्लील इशारे करते हैं. उनका आरोप है कि डॉक्टर मरावी कई नर्सेज के साथ अभद्र व्यवहार भी कर चुके हैं. 


नर्सों ने बताया कि डॉक्टर मरावी छुट्टी देने के बहाने, ज्वाइनिंग लेने के बहाने और ओवरटाइम को लेकर उन्हें अपने चेंबर में बुलाते हैं और अश्लील बातें करते हैं. उनका कहना था कि यदि कोई नर्स इसका विरोध करती है तो वो अपने राजनीतिक संबंधों की बात कर धौंस जमाते हैं. एक नर्स ने बताया कि डॉक्टर मरावी ने 30 मई को उसे अपने ऑफिस के बगल वाले कमरे में बुलाकर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. जब नर्स ने इसका विरोध किया तो उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम लेकर उसपर दबाव बनाने की कोशिश की थी. उन्होंने नौकरी न करने देने और नौकरी छीन लेने की भी धमकी दी थी.


चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश


नर्सों ने इसकी लिखित शिकायत चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से की है. मामले की गंभीरता को समझते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने संभाग कमिश्नर गुलशन बामरा को इस मामले की जांच करने को कहा है. मंत्री ने कमिश्नर को इस मामले की जांच 10 दिन में पूरी करने को कहा है. नर्सों की मांग है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हमीदिया और जीएमसी के बाहर के किसी अधिकारी से ही कराई जाए. हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर दीपक मरावी पर इससे पहले सामान्य वर्ग के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां करने का आरोप भी लग चुका है.


यह भी पढ़ें


Indore News: अब इंदौर में पेड़ खुद बताएंगे अपना नाम और गुण, चिड़ियाघर ने की है यह खास पहल


MP Panchayat Chunav 2022: पंचायत सचिव की तीन पत्नियां, तीनों चुनाव मैदान में, दो एक ही गांव से लड़ रही हैं सरपंच का चुनाव