MP News: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू की थी, लेकिन बावजूद इसके अपराधों में कमी नहीं आ रही है.  इंदौर में चाकूबाजी, लूट, मारपीट और चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चंदन नगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में मारपीट और दहशत फैलाने वालों का जुलूस निकालते हुए उठक बैठक लगवाई. इसके साथ ही पुलिस ने अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है जैसे नारे भी बदमाशों से लगवाए.


चार नवंबर को हुई थी घटना
दरअसल, इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में 4 बदमाशों द्वारा जमकर उत्पात मचाया गया था. वहीं राह चलते लोगों के साथ मारपीट भी की गई थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर घटनास्थल पर ले गई और उनका जुलूस निकाला. इस जुलूस में पुलिस ने आरोपियों को उठक बैठक भी लगवाई. स्थानीय लोगों ने बताया कि बदमाशों द्वारा क्षेत्र में दहशत भी फैलाई जा रही थी. गौरतलब है कि, चार नवंबर की रात में 4 बदमाशों ने नूरानी नगर मस्जिद और सहयोग नगर में ऑटो से घूम कर राह चलते लोगों के साथ मारपीट की थी और दहशत फैलाई थी. इस घटना के बाद फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. वहीं आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना स्थल क्षेत्र में जुलूस निकाला और उनसे उठक बैठक भी लगवाई. 


Indore Triple Talaq: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ट्रिपल तलाक, पत्नी को घर से निकाला, आरोपी पति पर केस दर्ज


आरोपियों को भेजा गया जेल
वही चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य क्षेत्र के रहवासियों में इन बदमाशों की दहशत कम करना है. इसलिए क्षेत्र में लेकर गए थे, ताकि उनका खौफ आम जन में कम हो सके. पकड़े गए सभी बादमशो के पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि इस तरह के अपराधी क्षेत्र में खौफ बना रहे थे. इन अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है.