MP Panchayat Chunav 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इन्दौर ( Indore) में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) का बेहतर उदाहरण देखने को मिला. जहां अभी तक निर्विरोध 16 उम्मीदवारों में से 11 महिलाओं ने जीत दर्ज कर बाजी मारी है. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत नाम-निर्देशन पत्र में नाम वापसी के बाद सरपंच पद के लिए 16 उम्मीदवार निर्विरोध रहे.


जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपंच पद के लिए जिले के इंदौर जनपद में तीन, महू में दो, सांवेर में 4 और देपालपुर जनपद पंचायत में 7 उम्मीदवार निर्विरोध रहे. वहीं, सांवेर जनपद पंचायत में चार उम्मीदवार निर्विरोध रहे. ये सभी महिलाएं हैं. इस जनपद में निर्विरोध रहने वाली उम्मीदवार पानोड पंचायत में रचनाबाई पति राहुल सिंह, बारोली में राजूबाई पति निर्भय सिंह, कदवाली खुर्द में रीनाबाई पति भगवान सिंह और बसान्द्रा पंचायत में टीनाबाई पति राजेश हैं. 


इसी तरह महू जनपद पंचायत में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवार निर्विरोध रहे. वह दोनों प्रत्याशी भी महिलाएं ही हैं. इनमें मांगलिया पंचायत से निर्मला संतोष और बाईग्राम से ज्योति लवलेश मीणा शामिल हैं. इसी तरह इंदौर जनपद पंचायत में निर्विरोध रहने वालों में ग्राम पंचायत बेगमखेड़ी के रवि पिता नरेन्द्र मण्डलोई, ग्राम पंचायत खुडैलखुर्द में किरण पति धर्मेन्द्र और ग्राम पंचायत असरावद बुजुर्ग में रामसिंह पिता ओमकार शामिल हैं. 


यह भी पढ़ें- MP Nagar Nikay Chunav 2022: इंदौर में नामांकन के पहले दिन दिखी अलग तस्वीर, कई कैंडिडेट्स को राष्ट्रगान की भी जानकारी नहीं


इन उम्मीदवारों ने भी मारी बाजी


उधर देपालपुर जनपद पंचायत में 7 उम्मीदवार निर्विरोध रहे हैं. इनमें ग्राम पंचायत कराड़िया के उम्मीदवार सोनेश गोपाल, कालासुरा के रफीक पिता उमरखां, सिंगावदा की जानकीबाई ताराचंद, गुलावट की समृतबाई सुनील, नांद्रा की संगीताबाई बहादुर सिंह, हसनावाद के शोयबअली महमूदअली और खरसोदा की चंदाबाई पीराजी शामिल हैं.


बता दें कि जनपद सदस्य के दो निर्विरोध उम्मीदवारों में भी महिलाएं हैं. जिले में जनपद पंचायत के दो पदों के लिए भी उम्मीदवार निर्विरोध रहे हैं. वे दोनों उम्मीदवार महिलाएं ही हैं. जो महिला उम्मीदवार निर्विरोध रहीं हैं. इनमें सांवेर जनपद पंचायत की वार्ड नम्बर 19 की संगीता रमेश पटेल और वार्ड नम्बर 17 की रामकन्या मानसिंह शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Indore News: उद्योग मंत्री पर कांग्रेस नेता ने लगाया 40 करोड़ के जमीन घोटाले का आरोप, सीएम से की कार्रवाई की मांग