Madhya Pradesh News: इंदौर में कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद अनवर कादरी को आज जेल भेज दिया गया है. दरअसल, कांग्रेस नेता पर एक पत्रकार के घर में घुसकर उसे बंदूक की नोक पर धमकाने और उसकी पिटाई करने के मामले में जेल भेजा गया है.  


घटना बुधवार रात इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में हुई और पूरी घटना घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित जावेद खान ने गुरुवार को सदर बाजार पुलिस स्टेशन में आरोपी कांग्रेस नेता अनवर कादरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.


ये हे पूरा मामला
दरअसल, इंदौर के सदर बाजार इलाके में रहने वाले पूर्व पार्षद अनवर कादरी पर पत्रकार जावेद खान को बंदूक की नोक पर धमकाने और डराने का आरोप लगा था. सदर बाजार पुलिस थाने में अनवर कादरी और उसके कुछ साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था. 


सदर बाजार इलाके में रहने वाले एक स्थानीय अखबार के पत्रकार जावेद खान के घर कांग्रेस नेता अनवर कादरी रात को बंदूक लेकर अपने कुछ साथियों के साथ घुस गए. कादरी ने खाना खा रहे पत्रकार जावेद खान को खबर लिखने के एवज में धमकाया था. घटनाक्रम का वीडियो भी पीड़ित ने पुलिस को सौंपा था. जावेद ने पुलिस को बताया कि कादरी ने न केवल उसे बंदूक की नोंक पर धमकाया बल्कि घर में महिलाओं से बदसलूकी और घर में तोड़फोड़ भी की है.


इधर घटना के बाद जावेद का पुलिस ने मेडिकल करवाया. पुलिस ने जावेद की शिकायत पर अनवर कादरी, अनीस, जुबेर, और असलम के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद अब उसको गिरफ्तार किया गया है.  


'अवैध संपत्तियों की छापी थी खबर'
जावेद ने पुलिस को ये भी बताया कि वह साउथ बजरिया में रहता है. उसका पेशा पत्रकारिता का है और समाज से जुडे मुद्दों को वो उठाता है. उसने अनवर कादरी के खिलाफ अवैध संपत्तियों को लेकर खबर लिखी थी, जिसे व्हाट्सएप पर डाला था. बस यही कारण था कि अनवर कादरी ने उस पर हमला कर दिया. अनवर कादरी ने उसे मारा और हाथ पैर तथा सीने पर चोट पहुंचाई.


वहीं एडिशनल डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा के मुताबिक कादरी सहित चार के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. कादरी ने भी जावेद पर फोन पर धमकाने का आरोप लगाया है.


ये भी पढ़ें


Regional Industry Conclave: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्‍क्लेव का पहला दिन, सीएम मोहन यादव की निवेशकों से वन-टू-वन चर्चा