Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम की माली हालत किसी से छिपी नहीं है. लोन लेकर सैलरी बांटने को मजबूर इंदौर नगर निगम ना तो ठेकेदारों का भुगतान कर पा रहा है और ना ही कर्मचारियों को समय से वेतन मिल पा रहा है. पिछले तीन महीने से वेतन अटका हुआ है और कई कर्मचारी वेतन की आस में बैठे हैं. इधर नगर निगम की खस्ता हालत देखते हुए अब विपक्ष भी नगर निगम पर हावी है. इस बीच इंदौर महापौर का बड़ा बयान भी सामने आया कि लाडली बहन योजना के कारण जो पैसा नगर निगम को मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पा रहा है. 


इसका मतलब कहीं ना कहीं महापौर ने माना है कि लाडली बहन योजना की वजह से कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा सका है. इंदौर नगर निगम की हालत इस समय बेहद खराब है और पैसे के नाम पर आवक शून्य है. वहीं जो खर्च है उसके हिसाब से पैसा नहीं आ रहा है और अगर पैसा नहीं आ रहा है, तो ना तो ठेकेदारों को भुगतान हो रहा है और ना ही कर्मचारियों को सैलरी मिल पा रही है. इतनी बुरी स्थिति में चल रहे नगर निगम पर अब विपक्ष भी हमलावर हो रहा है.





महापौर परिषद की बैठक में हुआ हंगामा
इंदौर में कल महापौर परिषद की बैठक में भी यह हंगामा हुआ कि नगर निगम को समय पर पैसा क्यों नहीं मिल रहा है और कर्मचारियों और ठेकेदारों को भुगतान क्यों नहीं हो रहा है? इस मामले में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि लाड़ली बहन योजना की वजह से चुंगी का जो पैसा नगर निगम को मिलना था, वह नहीं मिल पाया है. यही कारण है कि पैसा अटक गया है. आपको बता दें कि इंदौर नगर निगम में एक ठेकेदार ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर थी, क्योंकि उसका करोड़ों रुपये का भुगतान अटका हुआ था यह भुगतान आज भी पूरा नहीं हो पाया है.


मेयर ने क्या कहा?
महापौर ने कहा कि जो निगम लंबे समय तक अपने प्रदेश पर निर्भर ना रहे वह सफल नगर निगम मानी जाएगी. सरकार किसी की भी रही, चाहे हमारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व की सरकार हो या कमलनाथ के नेतृत्व की सरकार रही हो. दोनों ही सरकारों में हमको समय पर जो चुंगी का पैसा मिलना था वह नहीं मिला है. कमलनाथ सरकार में तो जो 45 करोड़ रुपये महीने थे, वह घटाकर 37 करोड़ किए गए. उन्होंने आगे कहा कि अभी 6 महीने में जरूर हमारी लाड़ली बहन योजना के कारण चुंगी का जो पैसा हमको समय पर मिलना था और जितना मिलना था वह नहीं मिला है. महापौर ने कहा कि नगर निगम उन लोगों के लिए है, जो समाज का अंतिम पंक्ति का आदमी है और लाडली बहन की जो योजना है वह एक करोड़ से ज्यादा बहनों के लिए है, जिसमें हर पार्टी, हर दल लोग हैं. 




ये भी पढ़ें: MP News: कांग्रेस ने पटवारी परीक्षा भर्ती घोटाले को लेकर मोहन यादव सरकार पर बोला हमला, बीजेपी ने किया पलटवार