MP News: यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश अध्यक्ष और झाबुआ विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria ) को गुरुवार रात जेल से रिहा कर दिया गया. 13 फरवरी को भोपाल (Bhopal) में बेरोजगारी को लेकर यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेसी विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे, जिसपर पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, कुलदीप और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.


गिरफ्तार के दो दिन बाद गुरुवार रात तीनों ही कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया, कुलदीप और पुष्पेंद्र को भोपाल की सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया. कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि एमपी सरकार अलोकतांत्रिक तरीके से काम कर रही है. यूथ कांग्रेस के बैनर तले 13 फरवरी को राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने उग्र प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.


इन मुद्दों को लेकर किया गया था प्रदर्शन
कांग्रेस ने हरदा हादसे, बैरोजगारी और किसानों के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था. यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने के लिए पीसीसी कार्यलय से निकले थे. जैसे ही कार्यकर्ता विधानसभा के लिए शिवाजी नगर चौराहा पर पहुंचे तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया था.


पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बैरिकेड लांघकर विधानसभा की ओर जाने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग कर दिया था. पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे थे. प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिन्हें बीती रात रिहा कर दिया गया.


ये भी पढ़ें-MP: महाभारत फेम नीतीश भारद्वाज ने IAS पत्नी पर लगाया मानसिक उत्पीड़न का आरोप, CM मोहन से मिलकर कही ये बात