दाउदी बोहरा समाज (Dawoodi Bohra Society) द्वारा रमजान का आखिरी रोजा कल यानी रविवार को रखा गया जिसके बाद सोमवार यानी आज ईद (Eid) का त्यौहार मनाया जा रहा है. बोहरा समाज ने आज ईद की विशेष नमाज अदा की. रमजान के एक माह की इबादत के बाद आज सोमवार को बोहरा समाज द्वारा सैफी नगर में सुबह करीब 7 बजे ईद की विशेष नमाज अदा की गई. यह विशेष नमाज सैफी नगर के जामिया के उस्ताद द्वारा अदा कराई गई. नमाज के बाद देश में खुशहाली की दुआएं भी मांगी गईं और खुशहाली की मजलिस भी आयोजित की गई.


मांगी गईं अमन-शांति की दुआएं
नमाज की अदायगी के बाद बोहरा समाज के लोगों ने एक दूसरे को लगे लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. इसके साथ ही बोहरा समाज ने नमाज में देश में अमन-शांति के साथ ही आपसी भाईचारे को कायम रखने और सामाजिक सौहार्द बनाये रखने के लिए भी दुआएं मांगी. वहीं पिछले 2 सालों से कोरोना के कारण हुए हालात को लेकर भी इबादत में सबके अच्छे स्वास्थ्य की दुआएं भी मांगी गईं. ईद के मौके पर सभी ने एक दूसरे का शीर खुरमे से मुंह मीठा कराया. सभी लोगों ने मतभेद भुलाकर एक दूसरे को बधाइयां दीं. 


बोहरा समाज प्रवक्ता ने क्या कहा
बोहरा समाज के प्रवक्ता मजहर हुसैन सेठजीवाला ने बताया कि दो सालों की कोरोना महामारी के बाद यह ईद का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस मौके पर हमनें सैयदना साहब के लिए दुआए मांगी और उनका आदेश यह भी है कि जिस देश और शहर में रहो उसके वफादार बनकर रहो, भाईचारे के साथ रहो और हमारे द्वारा यही दुआ की गई कि नफरतों का दौर खत्म हो, आपसी मोहब्बत और भाईचारा कायम हो और आगे कोरोना जैसी महामारी देखने को न मिले. सभी बोहरा समाज के बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने रोजे रख नमाज अदा किया. हमनें यही दुआ की है कि सभी लोग मिलजुलकर रहें और ईद की खुशी को खुशनुमा बनाए रखें.


ये भी पढ़ें:


Covid-19: बीते सप्ताह देश के 20 राज्यों में कोरोना के नए केस में हुआ इजाफा, जानें अपने प्रदेश का हाल


MP News: दंगों से होने वाले सार्वजनिक और निजी संपत्ति के नुकसान पर सरकार सख्त, नियमों में बदलाव की तैयारी