MP News: पूरे देश में कोरोना की चौथी लहर के आहट के बीच एक बार फिर से कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं. इसकी जानकारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दी है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश में कुल आठ हजार टेस्ट किए गए जिसमें 31 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.


1.5 महीने बाद मिले कोरोना के 30 से ज्यादा मामले
आपको बता दें कि मध्य प्रदेस में डेढ़ महीने बाद कोरोना के 30 से ज्यादा केस सामने आए हैं. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए थे, वहीं शनिवार को कोरोना वायरस के मामले में और बढ़ोतरी हुई और इसके 46 नए मामले सामने आए थे. वहीं रविवार को इस घातक वायरस के 31 नए मामले सामने आए थे. वहीं रविवार को कोरोना से 10 मरीज ठीक हुए वहीं एक्टिव केस 150 से बढ़कर 171 तक पहुंच गई. राहत की बात यह रही कि रविवार को प्रदेश में कोरोना से एक भी लोगों की जान नहीं गई है. वहीं प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.3 फीसदी पर पहुंच गई है.


इन जिलों में मिले कोरोना के मामले
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को प्रदेश के 52 जिलों में से सात जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं. इन जिलों में इंदौर से दस, भोपाल में छह , मुरैना में पांच, ग्वालियर में चार, टीकमगढ़ में तीन, दतिया से दो और शिवपुरी जिले से एक नया मामला सामने आया है.


यह भी पढ़ें:


MP News: कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों के लिए किया यह वादा, कर्मचारियों ने जताई खुशी


Ujjain News: कलेक्टर ने किया महाकाल मंदिर के लाइव दर्शन का टेंडर निरस्त, एबीपी न्यूज़ ने उठाया था मुद्दा