Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में बुधवार (21 फरवरी) को सौ से ज्यादा गांव के किसान इकट्ठे हुए. मौके पर मौजूद किसान भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि रिंग रोड बनाने के लिए सरकार ने उनकी जमीन अधिग्रहित करने को कहा है, लेकिन जिस कानून के तहत उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है वह जमीन की बाजार कीमत का केवल 20 फीसदी है.


भूमि अधिग्रहण के विरोध में आज किसान सैकड़ों ट्रैक्टर लेकर लक्ष्मीबाई अनाज मंडी से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने किसानों को मंडी गेट पर ही रोक दिया. किसानों ने अपनी मांगों और परेशानियों से आगाह करते हुए किसानों ने प्रशासन से कहा कि वह कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देना चाहते हैं. मौके पर कलेक्टर के नहीं आने से करीब तीन घंटे तक किसान मंडी के गेट पर धरने पर बैठे रहे. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने डंपर से मजबूत बैरिकेंडिंग किया था.


क्या है पूरा मामला?
एक तरफ जहां पंजाब के किसान मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इंदौर में भी आज किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, इंदौर में रिंग रोड बनाया जाना है. पश्चिमी रिंग रोड बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार किसानों की जमीन का अधिग्रहण कर रही है. भूमि अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने आज यहां इंदौर के लक्ष्मीबाई अनाज मंडी पर धरना दिया.


किसानों ने सरकार पर लगाए आरोप
प्रदर्शन में शामिल रघुवीर नाम के एक किसान ने बताया जिस जमीन का सरकार अधिग्रहण कर रही है, उसका बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपये बीघा है, लेकिन सरकार उन्हें महज 15 लाख रुपये प्रति बीघे का भुगतान कर रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है कि सरकार भूमि के बदले किसानों को विकसित भूमि देगी. किसान नेताओं का कहना है कि विकसित भूमि क्या होती है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है और वह अपनी जमीनें सरकार को नहीं देना चाहते हैं.


'सरकार से किसानों को नहीं मिल रहा सपोर्ट'
किसान नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों को भूखों मारना चाहती है और उन्हें किसी प्रकार का कोई भी सपोर्ट नहीं दे रही है. इस मामले में प्रशासन ने किसानों को ज्ञापन देने को कहा है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि किसान अपना ज्ञापन उन्हें सौंप दें, जिससे ज्ञापन को उचित फोरम तक पहुंचाया जा सके. कुल मिलाकर आज लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसान प्रदर्शन के चलते कोई काम नहीं हो पाया, वहीं आसपास के रास्ते भी लोगों के लिए बंद कर दिए गए. रास्तों को आवाजाही के लिए बंद करने से आम लोग काफी परेशान दिखाई पड़े.


ये भी पढ़ें:


MP News: सीएम मोहन यादव का उज्जैन दौरा कल, इंवेस्टर समिट और व्यापार मेले की तैयारियों का लेंगे जायजा