Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की खजुराहो (Khajuraho)  सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अपना उम्मीदवार उतारेगी. इस सीट से मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) सांसद हैं. यूपी में कांग्रेस से गठबंधन पर मुहर लगने के बाद मध्य प्रदेश की ये सीट कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) को दी ही है. पिछली बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस सीट पर दूसरे नंबर पर ही थी. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे थे. कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कविता सिंह नातीराजा को उम्मीदवार बनाया था. वहीं समाजवादी पार्टी ने वीर सिंह पटेल को टिकट दिया था.


वीडी शर्मा को पिछले चुनाव में 810410 वोट मिले थे और वह विजेता घोषित किए गए थे. कविता सिंह नातीराजा को 318526 वोट मिले थे. वहीं, सपा के वीर सिंह पटेल 40029 वोट पाने में कामयाब हुए थे. वोट शेयर की बात करें तो वीडी शर्मा को 64.49 प्रतिशत और कविता सिंह को 25.34 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि वोट शेयर के लिहाज से सपा का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा था क्योंकि वीर सिंह पटेल केवल 3.19 प्रतिशत वोट ही हासिल कर पाए थे.क


कई चुनावों से खजुराहो में बीजेपी का दबदबा
खजुराओ मध्य प्रदेश की हॉट सीट मानी जाती है जहां से बीजेपी और कांग्रेस के कद्दावर नेता मैदान में रहे हैं. यहां से मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती चार बार की सांसद रही हैं. जबकि कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी 1999 में यहां से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि 2004 में उन्हें इस सीट से हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें बीजेपी के रामकृष्ण कुसमारिया ने हराया था.


1990 के बाद के चुनावों को देखें तो इस सीट पर हुए चुनावों में सात बार बीजेपी को जीत हासिल हुई जबकि केवल एक बार कांग्रेस के प्रत्याशी ने यहां चुनाव जीता है. एक तरह से देखा जाए तो यह बीजेपी का गढ़ है और यहां किसी और पार्टी का बीजेपी के वोट बैंक में सेंध लगाना इतना आसान नजर नहीं आता.


ये भी पढ़ें- MP News: बिना नाम लिए कलमनाथ पर शिवराज बोले- 'सब कांग्रेस छोड़ भाग रहे हैं, BJP को तो रोकना...'