Indore To Start First EV Charging Station: इंदौर (Indore) में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने का पहला चार्जिंग स्टेशन बनाकर तैयार किया गया है. यह चार्जिंग स्टेशन स्टेशन बनाया गया इंदौर के पालिका प्लाजा में जहां आप अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) पैसे देकर चार्ज कर सकते हैं. इन्दौर नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर के 36 स्थानों का सर्वे कर वहां ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए तैयारियां शुरू की हैं. जिसके  लिए पहले इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में पड़ताल भी की गई और उसके बाद स्थानीय फर्म को 36 स्थानों पर ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम सौंपा है. 


फास्ट चार्जर की सुविधा भी उपलब्ध


स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहला ई-चार्जिंग स्टेशन पालिका प्लाजा में बनाने का काम शुरू किया गया है. जहां चार सेंटर बनाए गए हैं. चार्ज करने के लिए वाहन चालक को यूनिट और समयावधि के मान से ऐप के द्वारा इसका शुल्क देना होगा. इनमें एक स्थान पर फास्ट चार्जर भी लगाया गया है, जिससे वाहन कम समयावधि में तेजी से चार्ज हो सकेगा. तीन अन्य सामान्य चार्जर सेंटर बनाए गए हैं. इस सेंटर को जल्द ही शुरू किए जाने की तैयारी है.


Ukraine Russia War: अभी भी यूक्रेन में फंसी है Indore की ये छात्रा, पीड़ित का सवाल- आखिर 1200 किमी पैदल कैसे जाएं?


इलेक्ट्रिक वाहनों का ये है विवरण


इन्दौर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी के अनुसार इन्दौर शहर में अब तक इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत किये गए हैं, वह कुछ इस तरह है. डीलक्स टैक्सी 08, ई-रिक्शा 2511, इलेक्ट्रिक बस 40, मोटर साइकिल 21, मोपेड 07, स्कूटर 2000 व इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार 135 है, जिसे मिलाकर कुल शहर में 4722 वाहन हैं, जो सड़कों पर चलाए जा रहे हैं. बता दें कि इन्दौर में बनाए जा रहे चार्जिंग स्टेशन का मूल उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों पर हो और वायु प्रदूषण पर काबू पाया जा सके. साथ ही शहर को स्वच्छता के साथ ही वायु प्रदूषण मुक्त भी किया जा सके.


BNP Dewas Vacancy 2022: देवास के बैंक नोट प्रेस में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें- पद, वेतन, पात्रता और आवेदन की प्रकिया