Indore Thief Caught While Escaping: इन्दौर (Indore) के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक बैंककर्मी के सूने मकान से चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया. चोरो ने सूने मकान में 3 घंटे तक रहकर चोरी की, इस दौरान चोरों ने घर के कोने-कोने में थूक कर पूरे घर को गंदा कर दिया गया. वहीं माल बटोर कर भागते वक्त एक बदमाश ने छत से जब छलांग लगाई तो उसका पैर टूट गया, जिससे वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया.


भागने के दौरान टूटा चोर का पैर


इन्दौर शहर में सबसे ज्यादा चोरी की वारदात लसुड़िया थाना क्षेत्र में ही देखने को मिल रही है, फिर एक ऐसा चोरी का मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर का आया है. जहां बैंक में काम करने वाले व्यक्ति सचिन देगड़े के घर से चोरों द्वारा करीब 3 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. फरियादी सचिन देगड़े के परिवार के लोग कुछ दिनों से दिल्ली गए हुए थे.


जानकारी के मुताबिक सचिन सुबह बैंक अपनी ड्यूटी पर गए थे. शाम को जब वे ड्यूटी से लौटे तो उन्हें चोरी का पता लगा. वह घर पहुंचे तो उन्हें घर में कुछ संदिग्ध आहट सुनाई दी. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोर, बदमाश घर में घुसे हुए हैं. उन्होने पड़ोसियों का जमा किया और बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन बदमाश छत के रास्ते भागने लगे, जिस दरमियान एक बदमाश तो भाग निकला जबकि दूसरा भागने में असफल हो गया. जब उसने छत से भागने के लिए छलांग लगाई तो उसका पैर टूट गया था. जिसे फ़रियादी व रहवासियों द्वारा उसे पुलिस के हवाले किया गया है. फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


BNP Dewas Vacancy 2022: देवास के बैंक नोट प्रेस में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें- पद, वेतन, पात्रता और आवेदन की प्रकिया


चोरों ने पहले खाया खाना फिर की चोरी


वहीं क्षेत्र के डीसीपी संपत उपाध्याय के अनुसार चोर दोपहर में चोरी की नीयत से घर में दाखिल हुए थे जो घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहे है. लगभग चोर 3 घंटे तक बदमाश सुने घर में रहे. इस दौरान उन्होंने पूरे घर को खंगाल डाला. वहीं चोरों ने अजीब घटना को अंजाम दिया, जिसमें पहले किचन में रखा खाना खाया, बाथरूम के नल की टोटियां तोड़ी, इतना ही नहीं पूरे घर को थूक-थूक कर गंदा तक कर दिया.


Indore News: नकली ऋण पुस्तिका से जमानत देने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़, जेल में बंद सरगना चलाता था गैंग, जानें- पूरा मामला