मध्य प्रदेश में एक शख्स की पत्नी के परिवार वालों ने ही जान ले ली. ग्वालियर जिले के हरसी गांव में इंटर-कास्ट शादी करने वाले 25 वर्षीय दलित युवक ओम प्रकाश बाथम की हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, युवक की रविवार (24 अगस्त) को मौत हुई, जो 19 अगस्त को हुए हमले के 5 दिन बाद हुई.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ओम प्रकाश ने जनवरी में शिवानी झा से शादी की थी, जो ऊंची जाति से आती है. शादी के बाद दोनों ने परिवार और समाज के विरोध के कारण गांव छोड़ दिया था. लेकिन, कुछ दिनों पहले वे गांव लौटे, जहां यह हमला हुआ.
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों की शादी के बाद हरसी पंचायत ने युवक पर ₹51,000 का जुर्माना लगाया और परिवार का बहिष्कार करने का आदेश दिया.
यह स्पष्ट नहीं है कि जुर्माना भरा गया या नहीं, लेकिन दबाव के चलते दंपति को डबरा शहर में रहना पड़ा. ओम प्रकाश 19 अगस्त को अपने माता-पिता से मिलने गांव आया था. इसी दौरान पत्नी के परिवार ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.
हमलावर पिता फरार, पुलिस कर रही तलाश
पुलिस के मुताबिक, हमले की अगुवाई शिवानी के पिता द्वारका झा ने की थी, जो घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर 12 लोगों को नामजद किया है, जिनमें शिवानी के रिश्तेदार भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. फिलहाल मुख्य आरोपी और अन्य संदिग्ध फरार हैं.
यह घटना एक बार फिर इंटर-कास्ट शादी को लेकर समाज में मौजूद असहिष्णुता और जातिगत भेदभाव को उजागर करती है. पंचायत द्वारा जुर्माना लगाना और बहिष्कार का आदेश देना भी इस मानसिकता को दर्शाता है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं.