Uma Bharti Latest News: पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती (Uma Bharti) गंगोत्री के दौरे पर हैं. वह बेहद शुभ दिन पर गंगोत्री (Gangotri) पहुंची हैं क्योंकि आज (10 मई) अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) है और साथ ही तिथि के अनुसार उमा भारती का भी जन्मदिन है. उमा भारती ने गंगोत्री से एक वीडियो जारी कर कहा है कि गंगा, गाय, तिरंगा, गरीब का हित और देश में सभी के हित के लिए वह अंतिम सांस तक समर्पित रहेंगी.


उमा भारती ने कहा, ''मैं तो रात में ही गंगोत्री पहुंच गई थी. आज अक्षय तृतीया है. आज गंगा मां का जन्मदिन है, आज ही आदि शंकर का भी जन्मोत्सव है और तिथि के अनुसार आज ही मेरा जन्मदिन भी है. डेट के अनुसार 3 मई है. आज मैं तीन चीजों का आनंद ले रही हूं. गंगा के प्रकट होने का, आदि शंकर के जन्मदिन का, खुद मेरी मां ने मुझे जन्म देकर धरती को समर्पित किया, उसका भी आनंद ले रही हूं.'' 


खुशी के मारे भूल गई कि परशुराम जी की जयंती है - उमा
हालांकि उमा भारती को बाद में अहसास हुआ है कि आज आदि शंकर की नहीं बल्कि परशुराम जी की जयंती है. उन्होंने आगे ट्वीट कर लिखा, ''कल रात को गंगोत्री पहुंच जाने से लेकर अभी तक खुशी के मारे यह भूल ही गई कि आज भगवान परशुराम जी की जयंती है और आदि शंकर जी की जयंती पंचमी को है.'' इस दौरान गंगा घाट पर वह भजन गाती हुई भी दिखीं.






उमा ने जनता से मांगा आशीर्वाद
पूर्व मंत्री उमा भारती ने कहा, '' मेरी मां ने 9 महीने मुझे अपनी कोख में रखा, मेरी रचना की और फिर मुझे इस धरती की सेवा के लिए समर्पित कर दिया. मैं गंगोत्री से विश्व के कल्याण की कामना करती हूं. सभी मुझे मन ही मन आशीर्वाद दीजिएगा.''  उमा भारती ने बीजेपी को 'एक्स' पर टैग करते हुए लिखा, ''  गंगा, गाय, तिरंगा, गरीब का हित और देश में सभी का हित इसके लिए मैं अपने जीवन की अंतिम सांस तक समर्पित रहूंगी." 


गंगा जी के लिए निर्विघ्न करूंगी काम- उमा 
उमा भारती का गंगा से विशेष लगाव रहा है. उन्हें पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. उमा भारती ने शिवरात्रि के अवसर पर कहा था कि गंगा जी तो भगवान शिव को प्रिय हैं. गंगा जी के कार्य़ के लिए मैंने दो वर्ष देने का फैसला किया है और बिना किसी बाधा के यह काम करती रहूंगी.


ये भी पढ़ें- MP Lok Sabha Election 2014: BJP विधायक पर TI को धमकी देने का आरोप, EC को भेजी रिपोर्ट में अफसरों ने घटना से किया इंकार