जबलपुर: नगर निकाय चुनाव से जुडा बड़ा फैसला हुआ है. जिन निकायों का कार्यकाल आगामी 4 माह बाद समाप्त हो रहा है, उनमें भी साथ-साथ नए चुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए यहां वार्ड परिसीमन का कार्यक्रम घोषित किया गया है. प्रदेश में इस तरह के 37 निकाय हैं. इनमें अनुसूचित क्षेत्र की 14 नगर पालिका परिषद और 23 नगर परिषद शामिल हैं. इसका फायदा यह होगा कि राजनीतिक दलों और प्रशासन को अलग से तैयारी नहीं करना पड़ेगी.


क्या तैयारी कर रहा है राज्य निर्वाचन कार्यालय


बताया जाता है कि 5 फरवरी 2022 तक 352 नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है. वहीं 19 निकायों का कार्यकाल फरवरी 2023 में खत्म होगा. इसके अलावा 15 जिलों के 37 निकाय ऐसे भी हैं, जिनका कार्यकाल अगले चार महीने में समाप्त हो जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग इन 37 निकायों का चुनाव भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश  पर जून 2022 में कराए जाने वाले चुनाव के साथ ही कराने की तैयारी कर रहा है. इनमें अनुसूचित क्षेत्र की 14 नगर पालिका परिषद और 23 नगर परिषद शामिल हैं. एक साथ चुनाव कराने से राजनीतिक दलों व प्रशासन को अलग से तैयारी नहीं करना पड़ेगी.


नगरीय प्रशासन और आवास विभाग के सचिव मनीष सिंह ने जिला बालाघाट, सागर, खंडवा, अनूपपुर, सिंगरौली और रायसेन के कलेक्टर को तुरंत परिसीमन की करवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं. वार्डों की संख्या का निर्धारण एवं वार्ड परिसीमन संबंधी अधिसूचना का प्रकाशन 20 मई तक करना है. दावे/आपित्तयों का निराकरण पश्चात अंतिम प्रकाशन हेतु आयुक्त नगरीय प्रशासन और विकास को प्रेषित करने के लिए 31 मई तक की तिथि तय की गई है.


कहां हैं इस तरह की नगर पालिकाएं


आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास द्वारा परीक्षण उपरांत 3 जून को विभाग को प्रेषित किया जाएगा. वार्ड विभाजन का अंतिम प्रकाशन 6 जून को किया जाएगा. वार्ड आरक्षण 10 जून को किया जाएगा और 14 जून को वार्ड आरक्षण का प्रकाशन होगा.


जिन 15 जिले के निकायों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें खंडवा की छनेरा नगर परिषद, रतलाम की सैलाना नगर परिषद, बैतूल की सारणी, आठनेर, चिचोली झाबुआ की झाबुआ नगर पालिका परिषद और रानापुर, थांदला, पेटलावद नगर परिषद, अलीराजपुर की अलीराजपुर नगर पालिका, जोबट नगर परिषद, चंद्रशेखर आजाद नगर, नगर परिषद, खरगोन की भीकनगांव, महेश्वर, मंडलेश्वर नगर परिषद, बुरहानपुर की नेपानगर नगरपालिका, छिंदवाड़ा की जुन्नारदेव, दुमआ, पांढुर्ना, सौंसर नगर पालिका और मोंहगांव नगर परिषद, सिवनी की लखनादौन नगर परिषद, मंडला की मंडला और नैनपुर नगर पालिका परिषद और निवास, बम्हनीबंजर, बिछिया नगर परिषद, डिंडोरी की डिंडोरी, शहपुरा नगर परिषद, बालाघाट की बैहर नगर परिषद, शहडोल की शहडोल नगर पालिका परिषद और जयसिंह नगर, बुढार नगर परिषद, अनूपपुर की कोतमा और बिजुरी नगर पालिका परिषद और उमरिया जिले की पाली नगर पालिका परिषद शामिल हैं.


यह भी पढ़ें


MP Covid Update: कोरोना का टीका लगवाने में आगे हैं मध्य प्रदेश के लोग, अब तक इतने लोगों को लग चुका है टीका


Bhopal News: भोपाल में धर्मांतरण की घटना के बाद सक्रिय हुई सरकार, मिशनरी स्कूलों पर नजर रखने के दिए निर्देश