भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धर्मांतरण की घटना के बाद प्रदेश में संचालित सभी मिशनरी स्कूल सरकार की रडार पर आ गए हैं. भोपाल के क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल की घटना को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का सोमवार को बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि इस मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर दी गई है. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश में जितने भी मिशनरी स्कूल हैं, उनके अंदर इस तरह की गतिविधियां तो नहीं हो रही हैं. इसके लिए हमने इंटेलिजेंस को नजर रखने को कहा है.


भोपाल के किस स्कूल पर हुई कार्रवाई


प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है. जहां ईसाई समाज की तरफ से संचालित क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में हिंदू समाज के गरीब तबके के लोगों का धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था. इसमें हिंदू समाज की कई महिलाएं और पुरुष उस स्कूल में संदिग्ध गतिविधि करते पाए गए हैं. इनके अलावा स्कूल के संचालक हिंदू धर्म के विरोधी भाषण देते हुए पाए गए. स्कूल के संचालक मैनिस मैथ्यूज के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है.






सूचना के आधार पर बैरागढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेड मारी. इस दौरान स्कूल में शैक्षणिक कार्यों के नाम पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं. स्कूल का संचालक हिंदू धर्म के विरोध में भाषण देते हुए पाया गया. इसके साथ ही कई ऐसी पुस्तकें भी मिली हैं, जिनमें हिन्दू धर्म के बारे में घृणा फैलाने का कार्य किया जा रहा था. इसके साथ ही हिंदू देवी-देवताओं के साथ हनुमान चालीसा के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी करने का जिक्र हुआ है. बैरागढ़ पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर वहां के लोगों को हिरासत में लिया और थाने ले गई. 


पुलिस ने इन लोगों को बनाया आरोपी


आक्रोशित हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंच कर स्कूल का घेराव भी किया. उन्होंने वहां सब कुछ देखा और सबूत के रूप में वीडियो भी बनाया. स्थानीय बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी इसकी सूचना मिलते ही हरकत में आए और कमिश्नर से बात कर के एफआईआर की मांग की है. बैरागढ़ थाना पुलिस ने धारा 153 के तहत राजेश मालवीय, रितिका मालवीय, कामिनी जॉन, पोल पौलुस को आरोपी बनाया है. स्कूल संचालक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. 


यह भी पढ़ें


MP Covid Update: कोरोना का टीका लगवाने में आगे हैं मध्य प्रदेश के लोग, अब तक इतने लोगों को लग चुका है टीका


Ratlam News: कटा हुआ गोवंश पाए जाने के बाद हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर