कोरोना का डर कम होने के साथ-साथ टीकाकरण की गति में भी कमी आई है. हालांकि मध्य प्रदेश में 11 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. इस टीकाकरण अभियान में 12 से 14 साल के विद्यार्थी भी पीछे नहीं हैं. प्रदेश में अबतक 11 करोड़ 82 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. 


कितने लोगों ने लगवाया है टीका


कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में मध्य प्रदेश में औपचारिक रूप से 10 हजार 735 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्ज हो चुका है. यह आंकड़ा उस आंकड़े से काफी कम है जिसमें कोविड-19 से मरने वाले लोगों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुग्रह राशि दी जा रही है. दूसरी तरफ फिलहाल कोरोना से मौत के मामले सामने नहीं आ रहे हैं. यही वजह है कि टीकाकरण की ओर लोगों का मोह थोड़ा कम हुआ है. हालांकि मध्य प्रदेश टीकाकरण के मामले में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पीछे भी नहीं है. यदि आंकड़ों की बात की जाए तो एमपी में 11 करोड़ 82 लाख 53 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है. मध्य प्रदेश में 6 करोड़ 3 लाख 17 हजार 819 लोगों को पहला डोज लगा था. वहीं 5 करोड़ 68 लाख 82 हजार 292 लोगों को टीके की दूसरी डोज लग चुकी है. इसी तरह प्रिकॉशन डोज 10 लाख 93 हजार 598 लोगों को लग चुकी है. अभी भी टीकाकरण का सिलसिला जारी है.


12 से 14 वर्ष के बच्चों को सुरक्षा का टीका


टीकाकरण के मामले में 12 से 14 साल के विद्यार्थी भी पीछे नहीं हैं. मध्य प्रदेश में टीकाकरण शुरू होने के बाद से अभी तक 29 लाख 39 हजार 076 विद्यार्थियों ने टीका लगवा लिया है. इसके अलावा अभी भी टीकाकरण के साथ आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. टीकाकरण को लेकर अभिभावकों के साथ-साथ बच्चे भी काफी जागरूक हो चुके हैं. 


यह भी पढ़ें


MP News: अवैध गतिविधियों पर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति, प्रदेश में बड़ा अभियान शुरू करेगी पुलिस, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश


Petrol Diesel Price Today: आज दिल्ली से यूपी और एमपी तक 1 लीटर Petrol-Diesel की क्या है कीमत? चेक करें लेटेस्ट रेट