Eid al-Adha 2024: बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी का दौर शुरू हो गया है. बकरीद का त्योहार जून में आने वाला है और इससे पहले मध्य प्रदेश में कुर्बानी के लिए बकरे तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें अब बाजारों में बेचा जा रहा है. गुरुवार को भोपाल में एक बकरे की बोली लगी, जिसका वजन करीब 161 किलोग्राम है. इसकी कीमत जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, बकरे की बोली करीब साढ़े सात लाख रुपये के आसपास लगी है. 


इस्लाम के प्रमुख त्योहार पर बकरों की कई किस्म देखने को मिलती है. इनके वजन से लेकर दाम तक लोगों को अचंभित कर देते हैं. भोपाल में सैय्यद शाहब अली, जिन्होंने इस बकरे को बेचा है, वह दावा करते हैं कि उनके फार्म में करीब 36 किस्म के बकरे हैं.


सबसे महंगा बकरा 60 लाख रुपये का
सैय्यद शाहब अली ने बताया कि उनके फार्म में कश्मीर का भी बकरा मिल जाएगा. कश्मीर में हमेशा बर्फ गिरती है और तापमान बेहद नीचे रहता है. वहां के बकरे को भोपाल में 43 डिग्री सेल्सियस के बीच में पाला गया है, जो कि बहुत मुश्किल होता है. 


इस साल उनके पास जो सबसे महंगा बकरा 60 लाख रुपये तक का है, जो कि राजस्थान की किस्म है. वह दो साल का बकरा है, जो एक साल जंगल में रहा और बाकी समय उनके साथ रहा है. सैय्यद शाहब ने बताया कि इस व्यापार में बहुत मुनाफा है. पहले वो केवल अपने लिए बकरे पालते थे, लेकिन अब उन्होंने बेचने का काम भी शुरू किया है.


देश भर में बिकते हैं बकरे
सैय्यद शाहब ने बताया कि वह 20 साल से बकरों का शौक रखते हैं, लेकिन पांच साल तक केवल अपने घर के लिए बकरे पालते और कुर्बान करते थे. बीते 15 साल से वह इस बिजनेस में आए और देश भर में बकरों की बिक्री की. फार्म में बकरों को पालने के लिए कई लोगों को रखा जाता है. 


पालने वालों का कहना है कि बकरे बच्चों से भी ज्यादा कमजोर होते हैं, इनके दाना-पानी का खास ख्याल रखना पड़ता है. मौसम के हिसाब से बकरों की दवाई-इलाज, खाने-पीने की व्यवस्था, नहलाना-धुलाना आदि के लिए फार्म में अलग से लोग रखे जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: लग्जरी गाड़ी Rolls Royce में बैठे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, दुबई में ऐसे हुआ स्वागत, देखें तस्वीरें