Digvijaya Singh on Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण काफी दिलचस्प होने वाला है. इस बार चुनावी मैदान में बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज आमने-सामने होंगे. बीजेपी से शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ साथ कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह भी इस बार अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. इस बीच जनता को लुभाने के लिए नेता कई इमोशनल कार्ड आजमा रहे हैं. ऐसा ही कुछ दिग्विजय सिंह ने भी किया है. हालांकि, इस बार उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव है. 


दरअसल, राजगढ़ की जनता को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, 'इस बात को समझ लें कि राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से मेरे जीवन का लगाव है. यहां मैं जनसेवा के लिए आया हूं, पैसे कमाने के लिए नहीं. मैंने हमेशा यहां के कार्यकर्ताओं के साथ काम किया है और आगे भी करता रहूंगा.' वहीं, उन्होंने आगे कहा, 'जब मुझसे कहा गया कि राजगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़िए तो मुझे पद और प्रतिष्ठा की आवश्यक्ता नहीं है क्योंकि मैं पहले से ही राज्यसभा सदस्य हूं लेकिन मुझे लगा कि जिस प्रकार से बीजेपी के राज में राजगढ़ के विकास को रोका गया है. स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सिंचाई, हर तरह से जनता को परेशान किया गया है, इसलिए मुझे जनता के बीच में जाना चाहिए और उनकी लड़ाई लड़नी चाहिए.'


'ये मेरा आखिरा चुनाव...'
दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट कहा, 'मैं आपसे कहने के लिए आया हूं कि यह मेरा आखिरी चुनाव है और मैं यहां जनता की लड़ाई लड़ने के लिए आया हूं. मेरी जनता से बस यह प्रार्थना है कि 10 साल आपने एक संसद सदस्य को आजमाया है अब पांच साल मुझे भी आजमा कर देखिए. आपको निराश नहीं होने दूंगा.'


77 साल के हो गए हैं दिग्विजय सिंह
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह अपनी उम्र की बात कहते हुए आगे चुनाव न लड़ने का मूड बना रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले खुद ही यह बात कही थी कि अब वह 77 साल के हो गए हैं, इसलिए यह उनका आखिरी चुनाव होगा. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जनता उनका और कांग्रेस का समर्थन करेगी.


यह भी पढ़ें: MP News: स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर धोखाधड़ी, मकान के लिए 20 साल बाद किया 'जिंदा', बाबू समेत दो गिरफ्तार