MP Elections: (Indore) में कांग्रेस (Congress) नेता दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) प्रेसवार्ता चल रही थी. इस प्रेसवार्ता में इंदौर शहर के पूर्व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) खर्राटे (Snoring) भर रहे थे. वीडियो वायरल (Viral Video) होने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस सत्ता पाने को बेक़रार हैं. बीते चुनावों में 66 सीटों पर कांग्रेस को मात खानी पड़ी. इन सीटों को संभालने का जिम्मा राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के कंधों पर है. 


दिग्विजय सिंह सभी 66 सीटों का एक के बाद एक दौरा कर फीडबैक ले रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उर्जा और जोश फूंकने की कोशिश में लगे हैं लेकिन इंदौर के पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष खुद ही दिग्विजय सिंह के सामने जब नींद लेते दिखाई दें तो ऐसे में भला कांग्रेसी नेताओं को हिम्मत कौन देगा, ऐसी चर्चा चल निकली है. इधर, वीडियो के वायरल होते ही बीजेपी ने कांग्रेस पर चुटकी भी ले ली. 


चलती प्रेसवार्ता में लिए खर्राटे
इंदौर की उन विधानसभाओं पर दिग्विजय सिंह समीक्षा कर रहे हैं जहां कांग्रेस को बीजेपी लंबे समय से मात देती आ रही है. इन सीटों पर दिग्विजय सिंह ने दो दिनों तक फीडबैक लिया. बुधवार शाम को पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे. मंच पर बैठे दिग्विजय सिंह के बाईं ओर बेंच पर ही  इंदौर शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल भी बैठे थे. 



प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनय बाकलीवाल को आने लगी नींद
दिग्विजय सिंह के प्रेस कॉन्फ्रेंस को अभी कुछ देर हुआ ही था कि विनय बाकलीवाल की आंखें झपकने लगीं और वह देखते ही देखते खर्राटे लेने लगे. इस वाकये को कुछ मीडियाकर्मियों और लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इधर, वीडियो के वायरल होते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी इसे ट्विटर पर शेयर कांग्रेस पर तंज कसा है. सलूजा ने लिखा, 'कमलनाथ जी समर्थक इंदौर के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष., दिग्विजय सिंह की आज इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान खर्राटे लेते नज़र आए.'



ये भी पढ़ें- Ground Report: चूहों की तरह गड्ढा खोदकर नदी से पानी निकालते हैं ग्रामीण, दूषित पानी पीने को मजबूर हैं इन गांवों के लोग