Ujjain Vikram Vyapar Mela: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के शहर उज्जैन में लगने वाले विक्रम व्यापार मेले में अस्थाई दुकान 50 लाख रुपए के किराए पर गई है. यहां पर 400 से ज्यादा दुकानों को लगाई जा रही हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि मेले के इतिहास में अस्थाई दुकान के लिए दी जाने वाली यह सबसे बड़ी रकम बताई जा रही है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी इस बात का जिक्र करते हुए संतोष जताया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को पंख लगने का भी दावा किया है.


गुरुवार (22 फरवरी) को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उज्जैन पहुंचे, जहां उनका हेलीपैड पर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने स्वागत किया. इसके बाद वह बीजेपी कार्यालय पहुंचे. बीजेपी के लोक शक्ति कार्यालय पर राज्यसभा सांसद उमेश नाथ महाराज का अभिनंदन किया गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच से इस बात का ऐलान करते हुए सभी को चौंका दिया कि विक्रम व्यापार मेले में अस्थाई दुकान 50 लाख रुपए में किराए पर गई है. यह किराया केवल एक महीने का है. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि विक्रम व्यापार मेले में शामिल होने के लिए व्यापारी काफी उत्साहित हैं. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान कहा कि इन्वेस्टर समिट विक्रम व्यापार मेले से रोजगार के भी नए द्वार खुलेंगे.


 इन्वेस्टर समिट के बाद सीधे भूमि पूजन 


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस बार इन्वेस्टर समिट अलग प्रकार से हो रही है. इन्वेस्टर सबमिट में शामिल होने वाले उद्योगपतियों को जमीन आवंटित करते हुए सीधे भूमि पूजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी 900 एकड़ भूमि उद्योगों के लिए चिन्हित की गई है, जो कि आने वाले समय में कम पड़ने वाली है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन से औद्योगिक विकास की शुरुआत हो रही है. इसके बाद ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, सतना, शहडोल, रीवा सहित मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में भी औद्योगिक विकास को लेकर अलग-अलग आयोजन होंगे.


ये भी पढ़ें:  MP Rail Route: मध्य प्रदेश को रेलवे की बड़ी सौगात, उज्जैन को झालावाड़ से जोड़ने वाली रेल लाइन को मिली मंजूरी