Continues below advertisement

छिंदवाड़ा जिले के दमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला झिरीघाट शनिवार (20 दिसंबर ) को एक बार फिर रक्तरंजित हो गया. छिंदवाड़ा रैक पॉइंट से सीमेंट की बोरियां लादकर रामपुर तानसी की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार लगभग आधा दर्जन हम्माल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद पूरे दमुआ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेमा ट्रांसपोर्ट का ट्रक क्रमांक MP 28 ZM 9111 सीमेंट लेकर रामपुर खाली करने जा रहा था. जैसे ही ट्रक झिरी घाट के मोड़ पर पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक क्रमांक MP 28 NA 1107 अचानक ट्रक के सामने आ गई. बाइक सवार युवकों को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक अतीक अंसारी ने अचानक वाहन को दूसरी दिशा में मोड़ा. भारी बोझ लदा होने के कारण ट्रक अपना संतुलन खो बैठा और पहाड़ी ढलान पर अनियंत्रित होकर पलट गया.

Continues below advertisement

मलबे में दबने से हुई मौतें

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक के ऊपर बैठे और केबिन में सवार हम्माल सीमेंट की सैकड़ों बोरियों के नीचे दब गए. मलबे में दबने के कारण वार्ड क्रमांक 15 निवासी संतोष कहार और वार्ड क्रमांक 14 निवासी रवि हुड़मारे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय दिनेश कहार को जब जिला अस्पताल रेफर किया गया, तो उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रेस्क्यू में छूटे पसीने, घंटों बाधित रहा मार्ग

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया. सड़क पर सीमेंट की बोरियां बिखर जाने के कारण घायलों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. घायलों में अतीक अंसारी, रितेश सीलू, जुगन दर्शमा, अशोक कहार, इंद्रलाल पंडाले, सुरेश उईके और ननका अली शामिल हैं, जिनका उपचार जारी है. हादसे के कारण झिरी घाट मार्ग पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही.

दमुआ टी आई प्रमोद सिरसराम ने बताया कि झिरी घाट हादसे की सूचना मिलते ही दमुआ पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा. हमने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ट्रक के मलबे से निकालकर अस्पताल पहुँचाया. इस दुखद घटना में अब तक तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ट्रक और बाइक से संबंधित दस्तावेज जब्त किए हैं. मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में मर्ग कायम कर दुर्घटना के तकनीकी कारणों की जांच की जा रही है कि कहीं वाहन में कोई खराबी तो नहीं थी.