MP Politics: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घोषणा की कि पांच लाख तक का निशुल्क इलाज करनेवाले आयुष्मान कार्डधारी मरीज भी एयर एंबुलेंस के पात्र होंगे. एयर एंबुलेंस के माध्यम से बड़े शहरों तक आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को ले जाया जा सकेगा.


उन्होंने कहा कि एयर एंबुलेंस की सुविधा मुफ्त होगी. छिंदवाड़ा पहुंचे डॉक्टर मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ पर डॉ निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी कार्यों के लिए हवाई सेवा का उपयोग करते हैं. मगर मध्य प्रदेश की सरकार गरीबों के लिए हवाई सेवा का प्रबंध कर रही है.


छिंदवाड़ा में पिता-पुत्र पर मुख्यमंत्री का हमला


डॉ यादव ने कहा कि पिछले 45 सालों से लोकसभा चुनाव लगातार जीतने के बावजूद छिंदवाड़ा में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा नहीं मिली. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार महीने में एयर एंबुलेंस शुरू हो गई है. एयर एंबुलेंस सेवा का उपयोग आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों के लिए भी निशुल्क रहेगा.


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एयर एंबुलेंस का उद्घाटन किया था. एयर एंबुलेंस की सेवा मध्य प्रदेश के सभी जिलों से जुड़ी रहती है. मरीजों को जरूरत पर एयर एंबुलेंस की सेवा पहुंच जाती है. पहले इस सेवा का नाम मुख्यमंत्री एयर एंबुलेंस रखा गया था. एयर एंबुलेंस के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नाम परिवर्तित करने की घोषणा की थी. उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम पर एयर एंबुलेंस का नामकरण कर दिया.


कांग्रेस ने बीजेपी के 18 साल का मांगा हिसाब


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 18 वर्षों के शासनकाल में सबसे ज्यादा सरकारी हेलीकॉप्टर का उपयोग पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ निजी खर्चे पर हवाई सेवा का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेलीकॉप्टर से यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सरकारी दस्तावेजों में देखा जा सकता है. मघ्य प्रदेश में शुरू की गयी एयर एंबुलेंस भी सरकारी खर्च पर चलेगी. एयर एंबुलेंस की शुरुआत बीजेपी ने अपने कोष से नहीं की है.


कमलनाथ ने 300 सभाओं के साथ छिंदवाड़ा का किला बचाने के लिए बहाया पसीना, नकुलनाथ की जीत को लेकर क्या है दावा?