Madhya Pradesh News: कई दिनों से ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लगातार कई वेबसाइट युवाओं को लुभा रही हैं. इसकी वजह से युवाओं में जुएं और सट्टे जैसी आदतें भी बढ़ती जा रही हैं. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक संजय पाठक ने लगातार देश में बढ़ रहे ऑनलाइन गेमिंग पर चल रहे जुए सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत तमाम राज्य सरकारों से अपील की है इस पर कार्यवाही की जानी चाहिए.


भारतीय जनता पार्टी से विधायक और युवा नेता संजय पाठक ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत  करते हुए कहा " ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लगातार देश के युवाओं में बढ़ रही जुए की लत बेहद खतरनाक है. इससे न केवल घर, परिवार और व्यक्ति का नुकसान होता है. बल्कि राष्ट्र का भी नुकसान होता है. भारत के अंदर तो महाभारत भी चौसर के कारण ही हुई थी. चौसर के माध्यम से महाभारत में दिखाया गया था कि किस प्रकार से राजपाठ, धर्म और पत्नी भी जुए में दांव पर लग गई थी. पांडवों को वनवास भी जुए के कारण ही भोगना पड़ा था."


 संजय पाठक ने क्या कहा
उन्होंने कहा मैं ना केवल मध्य प्रदेश सरकार बाकी सभी राज्यों की सरकारों से अनुरोध करता हूं इस पर सख्त एक्शन लेना चाहिए. क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर जिस प्रकार सट्टे का प्रचार प्रसार देश के बड़े-बड़े खिलाड़ी और अभिनेता कर रहे हैं. बड़े-बड़े चैनल कर रहे हैं. उस पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि लोग बड़े-बड़े फिल्मी कलाकारों और खिलाड़ियों का अनुसरण करते हैं. यही सब अगर गुटके और जुए का प्रचार करेंगे, तो देश की जनता और नौजवान क्या सीखेगा.


आगें सजंय पाठक ने आगें कहा इस संबंध में वो राज्य शासन को और केंद्र शासन को पत्र भी लिखेंगे कि इस प्रकार के विज्ञापन और गैम पर रोक लगाई जानी चाहिए. ताकि युवाओं का भविष्य बचाया जा सके साथ ही साथ सेलिब्रिटीयों के भी इस प्रकार के काम करने को लेकर रोक लगाई जानी चाहिए.


OMG: अगर ऐसा हुआ तो 200 साल का हो जायेगा इंसान, रैंक बैंक के संस्थापक ने किया बड़ा दावा